उदयपुर। ओएमसी हेयर वर्ल्ड 2014 का आयोजन 3-5 मई को फ्रेंकफुर्ट (जर्मनी) में हुआ। ऑल इंडिया हेयर एण्ड ब्यूटी एसोसिएशन (आईबा) ने भारत की और से प्रतिनिधित्व करते हुए 4 कैटेगरी में 11 प्रतिभागियों ने ओएमसी हेयर वर्ल्ड में पहली बार हिस्सा लेते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया।
3 मई को फ्रेंकफुर्ट मे आयोजित स्वागत समारोह व ’’गोल्डन ग्लोब नाईट’’ मे ऑ.एम.सी के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिनिधियो को सम्मानित किया गया जिसको वेला, टकारा, व लोरियल स्पोन्सर कर रहे थे। भारत के लिए सम्मान व गर्व का समय था जब ऑल इंडिया हेयर एण्ड ब्यूटी एसोसिएशन (आईबा) की अध्यक्ष संगीता चौहान (जुर्र फोर लेडिज फैशन ऑपन एण्ड इवनिग स्टाईल), महासचिवः अशोक पालीवाल (जुर्र फोर जेन्टस कट एण्ड स्टाईल) व कोषाध्यक्षः विजय भारद्वाज (जुर्र फोर लेडिज क्रिएटीव स्टाईल) को ऑ.एम.सी बोर्ड द्वारा जुरर (जज) के बेज. प्रदान किए। साथ ही ऑ.एम.सी इन्टरनेशनल एचीवमेन्ट अवार्ड से डॉ. संगीता चौहान व ब्लोसम कोचर को नवाजा गया।
यह सम्मान भारत मे ऑ.एम.सी लेवल की शिक्षा के प्रसार हेतु दिया गया। इस गोल्डन ग्लोब नाईट अवार्ड मे भारत के मशुहर हेयर एक्सपर्ट हरिश भाटीया, उदय टके व श्याम भाटीया भी उपस्थित थे। साथ ही गुजरात, महाराष्ट्रा, पंजाब, उतर प्रदेश, उडीसा दिल्ली व राजस्थान के 20 प्रतिनिधी भी दर्शक के रूप मे उपस्थिति थे। 4-5 मई 2014 को 50 देशो के 1300 प्रतिभागी दुनिया की सबसे चून्नोतिपुर्ण प्रतियोगीता के लिए तैयार थे 38 कैटेगरी मे हेयर स्टाईलिगं, हेयर कलंरीग, हेयर कंटीग मेकअप, व नेल आर्ट विषय शामिल थे।