मन मोह लिया बहुरुपिया कलाकारों ने
उदयपुर। लोगों के बीच कुलांचे भरता बंदर, सीटी बजा कर लोगों का नियंत्रित करता पुलिस वाला, शूर्पणखा की नाक काटता लक्ष्मण, हनुमान और ऐसे कई किरदारों ने फतहसागर की पाल पर घूमने वाले लोगों को न सिर्फ चौंकाया बल्कि उनके साथ हंसी ठिठौली भी की।
यह दृश्य पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित ‘‘राष्ट्रीय बहुरूपिया कार्यशाला’’ में शनिवार शाम फतहसागर की पाल पर देखने को मिला जहां देश के विभिन्न राज्यों के बहुरूपिया कलाकारों ने प्रसिद्ध फतहसागर की पाल पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। शाम के वक्त लोग जब अपने परिवार व ईष्ट मित्रों के साथ फतहसागर की पाल पर सैर करने पहुंचे तो वहां दस राज्यों से कार्यशाला में भाग लेने आये बहुरूपिया कलाकारों ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।
फतहसागर की पाल पर लोगों को व खास कर बच्चों को सर्वाधिक आनन्द वानर बने बहुरूपिया कलाकार की कला को देखकर आया। पाल पर मौजूद लोगों के बीच कुलांचे मारते वानर को देख जहां बच्चे व महिलाएं एक बारगी घबरा गये वहीं बाद में कुछ ने उसे वेफर्स आफर किये। बच्चे उसके साथ फोटो खिंचवाने को लालायित नजर आये।
पाल पर ही लक्ष्मण ने जब शूर्पणखा की नाक काटी तो लोगों ने तालिया बजा कर उसका अभिवादन किया। वहीं देवासुर संग्राम के दृश्य में असुरों ने अपने अभिनय व रंग रूप की छाप छोड़ी। पाल पर लोगों को शिव, विष्णु, नारद, राम व लक्ष्मण के अलावा कई अनूठे किरदार देखने को मिल सके। रविवार शाम भी बहुरूपिया कलाकारों द्वारा फतहसागर की पाल पर कला प्रदर्शन रखा गया है।