उदयपुर। सेवा महातीर्थ बड़ी में आईसीआईसीआई स्वरोजगार उद्यमिता संस्थान के सहयोग से निशक्तजन के लिए चलाए जा रहे विभिन्न निशुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षणों में से सिलाई एवं फैशन डिजाइनिंग प्रशिक्षण बैच का समापन हुआ।
कार्यक्रम में सत्रह प्रशिक्षणार्थियों को आईसीआईसीआई संस्थान द्वारा सिलाई मशीन, औजार किट व प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। संस्थान की परियोजना प्रभारी यशोदा पणिया ने बताया कि यह प्रशिक्षण 45 दिन का था। नया बैच भी प्रारम्भ हो गया है। कार्यक्रम को आईसीआईसीआई के प्रोजेक्ट कोडिर्नेटर राहुल, प्रशिक्षण नसरीन बानू व रेखा ने सम्बोधित किया।