फतहनगर। आत्म रक्षा के लिए व्यक्ति को सावचेत रहना चाहिए तथा इसके लिए शस्त्र प्रशिक्षण नितान्त आवश्यक है। इसी को लेकर यहां के महर्षि दयानन्द उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे संभागीय व्यायाम प्रशिक्षण एवं संस्कार शिविर के दौरान मंगलवार को शिविरार्थियों को आत्म रक्षा के गुर सिखाए गए तथा लाठी, तलवार, भाला आदि शस्त्र चलाने का प्रशिक्षण जीवनलाल आर्यवीर ने दिया।
आज के दिन का शुभारम्भ व्यायाम प्रशिक्षण के साथ हुआ जहां पर सत्यार्थ प्रकाश न्यास उदयपुर के अशोक आर्य ने वैदिक हवन सम्पन्न करवाया जबकि भवानीदास ने वेदमंत्रों की व्याख्या की तो अशोक आर्य ने आर्य शद की जानकारी देते हुए कहा कि आर्यवीरों को जीवन में सनातन सत्य अपनाना चाहिए। अंधविश्वास खण्डन,मूर्ति पूजा आदि से दूर रहना चाहिए। दोपहर बाद विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। शयन से पूर्व संध्या क्रिया सम्पन्न की गई। शिविराधिकारी कविता शर्मा, अमृतलाल तापडिय़ा, भंवरलाल आर्य आदि का शिविर में सहयोग रहा।