उदयपुर। आईसीएसआई जोधपुर ब्रांच के अध्यक्ष मुकेश बंसल ने कहा कि अच्छी व सुदृढ़ अर्थव्यवस्था के निर्माण में आज के युवा भागीदार बनें। कम उम्र से ही निवेश दीर्घ अवधि के लिए करें ताकि आप जब मैच्योर हों तब तक वह निवेश एक अच्छे लाभ के रूप में सामने आएं।
वे मंगलवार को बी. एन. कॉलेज के सामने एनआईआईटी के उदयपुर केन्द्र पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के निवेशक जागरूकता फंड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित युवा आईटी प्रोफेशनल्स की कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सूचना तकनीक व कम्प्यूटर का भी उपयोग करें। यह आज के युग की महती जरूरत बन गई है। केन्द्र निदेशक निलय माथुर ने बंसल का स्वागत करते हुए कहा कि बीएसई का सार्थक प्रयास है। इसका उद्देश्य युवाओं में जागृति लाना है। इस दौरान निवेशकों ने सवाल पूछकर जिज्ञासा शांत की। कॉमर्स क्षेत्र में अच्छे कार्यों के लिए माथुर का स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया।