अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मामला दर्ज
उदयपुर। शहर में अतिक्रमण तोड़ने पहुंचे नगर निगम के दस्ते पर गुरुवार को चांदपोल इलाके में पथराव किया गया। हालांकि जानकारों ने पथराव से इनकार किया लेकिन निगम सूत्रों के अनुसार अतिक्रमण के पास ही चल रहे निर्माण कार्य के कारण वहां पड़ी ईंटें निगम के दस्ते पर फेंकी गई।
जानकारी के अनुसार जेसीबी, लोडर सहित निगम का दस्ता गुरुवार को सबसे पहले हिरणमगरी सेक्टरर 4 पहुंचा जहां सरदार गुरबक्षसिंह ने निगम की जमीन पर पानी का टैंक बना रखा था। उसे तोड़कर वहां निगम का बोर्ड लगाने के बाद सेक्टर 5 पहुंचा जहां यूआईटी से निगम को स्थानांतरित एक प्लॉट का भूमि मालिक ने पंचायत का फर्जी पट्टा बनवा लिया और वहां आरसीसी डालकर दो मंजिल निर्माण कर लिया था। सत्यापन के दौरान पंचायत से पट्टा फर्जी पाया गया जिस पर निगम का दस्ता आज पहुंचा और आरसीसी तोड़ी गई और प्लॉट पर निगम का बोर्ड लगा दिया गया।
यहां से रेती स्टेण्ड स्थित किसान भवन के सामने एक अवैध केबिन को हटाया गया वहीं अन्य दो केबिन मालिकों को चेतावनी दी गई जिस पर उन्होंने लिखित में शाम तक केबिन हटा लेने का आश्वासन दिया। यहां से निगम का दस्ता चांदपोल स्थित बारीघाट पहुंचा जहां किसी कुमावत ने निगम की जमीन पर घोडे़ बांध रखे थे। वहां दस्तेई के पहुंचते ही कुमावत एवं उसके परिवारजन बाहर आ गए विरोध करने लगे। इसके बावजूद निगम ने जब कागज दिखाते हुए कार्रवाई शुरू की तो उन्होंने दस्ते़ पर पथराव किया। निगम के डिप्टी जीवनसिंह राणावत ने घंटाघर थाने में कुमावत व अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कराया। सारी कार्रवाई के दौरान राजस्व अधिकारी श्रीमती अनीता, राजस्व समिति के अध्यक्ष दुर्गेश कुमावत, डिप्टी जीवनसिंह राणावत सहित होमगार्ड के जवान शामिल थे।