पहले किया था लाईन हाजिर
उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक ने समन तामिल नहीं करवाने पर गत दिनों लाईन हाजिर किए प्रतापनगर थाने के देबारी चौकी प्रभारी को निलम्बित कर दिया है। इस मामले में पूर्व मंो दो कांस्टेबलों को निलम्बित किया था।
गौरतलब है कि प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने वाली गुजरात निवासी एक युवती भव्या शाह ने करीब एक वर्ष पूर्व अपने ही कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले के बाद मृतका की मां डिम्पल शाह ने कॉलेज में हॉस्टल इंचार्ज के साथ-साथ कुछ अध्यापिकाओं और साथ में पढ़ाई करने वाली छात्राओं के खिलाफ भव्या को प्रताडि़त करने और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज करवाया था। मामला दर्ज होने के बाद प्रकरण की डिप्टी गोवर्धनलाल को सौंपी थी। इस मामले में न्यायालय से कोई समन जारी हुआ था। जिसे भव्या की मां डिम्पल शाह तक पहुंचाने की जिम्मेदारी देबारी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक भरत योगी और दो कांस्टेबल महेन्द्रसिंह और प्रकाश की थी। इन लोगों ने 15 दिनों तक सम्मन अपने पास ही रखा था। जिस पर पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा ने भरत योगी को पुलिस लाईन हाजिर कर दिया था और दोनों को कांस्टेबलों को निलम्बित कर दिया था। विभागीय जांच में उपनिरीक्षक के दोषी पाए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक ने उसे निलम्बित कर दिया है।