यूआईटी का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी
उदयपुर। नगर विकास प्रन्यास की ओर से शनिवार को सवीना में 100 फिट सडक़ बनाने के लिए सडक़ पर अतिक्रमण कर बना रखे कई मकानों और दुकानों को ध्वस्त किया। यूआईटी के अधिकारियों ने मौके पर भारी जाब्ता तैनात किया हुआ था। यूआईटी के अधिकारियों ने सडक़ पर आ रही कई दुकानों और मकानों को पूरी तरह से ध्वस्त करके ही दम लिया।
गौरतलब है कि जिला कलेक्टर और यूआईटी के चैयरमेन आशुतोष ए.टी. पेडणेकर ने शहर में बेहतर रोड़ नेटवर्क के लिए कई नए सडक़ों को बनाने के साथ-साथ शहर की कई सडक़ों को चौड़ा करने का प्रस्ताव पारित किया था। जिसमें शहर की कई सडक़ों को शामिल किया था। इसमें सवीना मुख्य मार्ग भी शामिल था। इस मार्ग को 100 फिट करने का निर्णय लिया था। इस मार्ग पर सडक़ बनाने के लिए छोड़ रखी जमीन पर कई लोगों ने अतिक्रमण कर मकान और दुकानों का निर्माण कर रखा था, जिससे सडक़ बहुत ही छोटी हो गई थी। इस मार्ग पर ट्रॉफिक का दबाव ज्याद होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। शनिवार सुबह यूआईटी के अधिकारी और कर्मचारी भारी पुलिस जाब्ते के साथ सवीना पहुंच गए। जहां पर जेसीबी की सहायता से निर्माण को तोडऩा शुरू कर दिया। एक बार तो मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। भारी जाब्ते ने सभी लोगों को एक तरफ कर दिया।
इधर यूआईटी के अधिकारियों के कहने पर कुछ लोगों ने अपने स्तर पर ही सामान निकालना शुरू कर दिया। इसके बाद जेसीबी ने निर्माण को तोडऩा शुरू कर दिया। कुछ ही देर में मौके पर करीब 300 मीटर अतिक्रमण किए अवैध निर्माण को तोड़ दिया। इसके साथ ही सडक़ के किनारे बने खड्डे में भराव डाल दिया और जेसीबी से समतल कर दिया। अब इस स्थान पर रोड़ बनाने का काम किया जाएगा।
नहीं हो सका विरोध : कार्यवाही के दौरान मौके पर कुछ लोग एकत्रित हो गए, जो विरोध करने की नीयत से आए थे, परन्तु मौके पर भारी जाब्ता ले जाने और पहले से ही सख्त रूख अपनाने के कारण कोई भी विरोध नहीं कर पाया और अपने स्तर पर ही अपना सामान समेटना शुरू कर दिया।
देखते रहे निर्माण को : जब यूआईटी अधिकारियों के निर्देश पर जेसीबी अपना काम कर रही थी तो जिन लोगों का निर्माण टूट रहा था तो वे चुपचाप खड़े होकर बड़ी मशक्कत से करवाए गए निर्माण को टूटते हुए देख रहे थे। पूरा निर्माण टूटने तक यूआईटी के अधिकारी और दस्ता मौके पर ही मौजूद रहा था।