हाईकोर्ट के लिए हुए संभागीय सम्मेलन में कहा वक्ताओं ने
उदयपुर। उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना की मांग को लेकर 32 वर्ष पुराने आंदोलन को नई दिशा देने के लिये संभाग स्तरीय सम्मेलन का आयोजन रविवार को जिला न्यायालय परिसर में आयोजित किया गया।
मेवाड़ वागड़ हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति के मीडिया समन्वयक ब्रजेन्द्र सेठ ने बताया कि सम्मेलन में उदयपुर सहित बांसवाडा, डूंगरपुर, चित्तौडगढ़, राजसमन्द, नाथद्वारा, सलूम्बर सहित कई तहसील के अधिवक्ता सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के को संबोधित करते हुए भीलवाडा़ से आये बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के सदस्य सुरेश श्रीमाली ने कहा कि पूर्व में जो राजनैतिक बाधाएं थीं, वो अब समाप्त हो चुकी है और विश्वास जताया कि अब शीघ्र ही उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना होकर रहेगी। हाइकोर्ट बैंच संघर्ष समिति के संरक्षक एवं नाथद्वारा से आये अधिवक्ता ईश्वर सिंह सामोता ने कहा कि अब विक्रन्द्रीकरण का दौर आ गया है और हाईकोर्ट में मुकदमों के बढते अम्बार को देखते हुए अब हाईकोर्ट बैंच की स्थापना आवश्यक हो गई है। साथ ही सामोता ने इस बात पर भी जोर दिया कि एक माह के भीतर भीतर जिला एवं तहसील स्तर पर शीघ्र संघर्ष समिति किया जाए।
डूंगरपुर बार एसोसिएशन के महासचिव सिद्धार्थ मेहता ने आंदोलन को लेकर एक कोर कमेटी गठित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति के संरक्षक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतीलाल चपलोत ने आश्वासन दिया कि वे पूर्ण रूप से आंदोलन के साथ हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे सरकार के साथ वार्ता हेतु समन्वय का पूर्ण प्रयास करेंगे।
सम्मेलन को डूंगरपुर बार ऐसोसिएशन के अध्यच सुन्दर सिंह भंडारी, राजसमन्द बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष जयदेव सिंह, बांसवाडा बार ऐसासिऐशन के अध्यक्ष राजीव जोशी, सलूम्बर बार ऐसासिएशन के महासचिव दिनेश कुमार, बांसवाडा बार ऐसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नंद लाल पुरोहित, राजसमन्द से आये संघर्ष समिति के संरक्षक यशवंत शर्मा, बांसवाडा से आये संघर्ष समिति के संरक्षक शाहबाज खान, चित्तोडगढ़ से आये संघर्ष समिति के संरक्षक कन्हैया लाल श्रीमाली, बार ऐसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्री फतहलाल नागौरी, पूर्व अध्यक्ष श्री टी एन पुरोहित, उदयपुर जिला हाईकोर्ट बेंच संघर्ष समिति के अध्यक्ष सत्येन्द्र पाल सिंह छाबडा, वरिष्ठ अधिवक्ता श्याससुन्दर शर्मा ने संबोधित किया। मेवाड़ वागड़ हाईकोर्ट बेंच संघर्ष समिति के संयोजन रमेश नन्दवाना ने बताया कि आंदोलन के प्रथम चरण में उदयपुर संभाग सहित भीलवाडा और सिरोही के सभी विधायक एवं सांसदों के साथ वार्ता की जावेगी तथा शीघ्र ही उदयपुर संभाग सहित भीलवाडा और सिरोही में साझा कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।
आरम्भ में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के मेवाड वागड हाईकोर्ट बेंच संघर्ष समिति के सह संयोजक भरत जोशी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कार्यक्रम रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में मेवाड वागड हाईकोर्ट बेंच संघर्ष समिति के सचिव शांतीलाल पामेचा ने सभी आगन्तुकों का आभार प्रकट करते हुए इस आंदोलन को जन आंदोलन बनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन ब्रजेन्द्र सेठ ने किया। सम्मेलन में बार ऐसासिएशन के महासचिव गगन सनाढ्य, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र सिहं हिरण सहित सभी जिलों के अधिवक्ता मौजूद रहे।