सूरजपोल सहित विभिन्न मंडलों में मना जश्न
दीप प्रज्वलन, आतिशबाजी
उदयपुर। ‘मैं नरेन्द्र दामोदर दास मोदी…….‘ शब्दों के साथ सूरजपोल स्थित मुखर्जी सर्कल पर जैसे ही नरेन्द्र मोदी ने भारत वर्ष के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली, सैकड़ों कार्यकर्ताओं व आमजनों में प्रसन्नता की लहर छा गई। मोदी के शपथ ग्रहण अवसर को पार्टीजनों सहित आमजनों के साथ बांटने के उद्देश्य से सूरजपोल स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा स्थल पर समारोह हुआ।
सभी ने एक-दूसरे को बधाईयां देते हुए मिठाइयां खिलाते हुए गगनभेदी नारों से आतिशबाजी के साथ वातावरण को गुंजायमान कर दिया। भाजपा के लहराते झण्डों के साथ युवा तरूणाई साउण्ड सिस्टम पर देशभक्ति के गीतों पर थिरक उठे। कई कार्यकर्ता इस ऐतिहासिक क्षण पर भावुक हो गए। मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि समारोह में मुखर्जी सर्कल पर भव्य विद्युत सज्जा की गई। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रतिमा पर लोकसभा प्रभारी प्रमोद सामर, महापौर रजनी डांगी, कुन्तीलाल जैन, पारस सिंघवी, गजपालसिंह राठौड़, राकेश शर्मा आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की।
उपस्थित जनसमुदाय ने शपथ ग्रहण समारोह के सीधे प्रसारण को एलसीडी पर देखा। इस दरमियान साउण्ड सिस्टम पर राष्ट्रभक्ति गीतों पर युवा व बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने थिरकना शुरू किया। बीच-बीच में ढोल-नगाड़ों की थाप पर भी कार्यकर्ता देर तक नाचते गाते उल्लास से परिपूर्ण नजर आए। शपथ ग्रहण पर सभी कार्यकर्ताओं को मिठाई वितरित की गई।
आतिशबाजी व दीप प्रज्वलन : भाजपा सरदार पटेल मण्डल की ओर से सोमवार शाम 7.30 बजे उदियापोल चौराहे पर नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। मण्डल महामंत्री महेश त्रिवेदी ने बताया कि उदियापोल चौराहे के सर्कल के चारों ओर विद्युत सज्जा तथा घी के दीपक जलाकर खुशियां मनाई गई। साथ ही एक-दूसरे का मुंह मीठा कर भव्य आतिशबाजी की गई। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचन्द जैन, पार्षद किरण, जैन, चन्दा राव, खलील मोहम्मद, रामचन्द्र अग्रवाल, घनश्यामसिंह भीण्डर सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया।
टारगेट 25 करने का तोहफा एक मंत्री : देहात कांग्रेस जिला अध्यक्ष लालसिंह झाला एवं प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली ने कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि मोदी ने राजस्थान की जनता के साथ छलावा व सौतेला व्यवहार किया है। राजस्थान की जनता ने भाजपा के टारगेट 25 को पूरा कर, सभी 25 सांसद भाजपा के जीता कर मोदी पर विश्वास किया था, परन्तु मंत्रिमण्डल गठन में राजस्थान की पूर्ण उपेक्षा कर राजस्थान की जनता के साथ विश्वासघात किया है। इन नेताओं ने अपने बयान में कहा कि मोदी द्वारा भाजपा के टारगेट 25 पूरा होने पर राज्य के मुख्यमंत्री एवं राज्य की जनता को एक मंत्री का तोहफा दिया है।