उदयपुर। दुग्ध एवं खाद्य विज्ञान प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर जेआरएफ परीखा में महाविद्यालय सहित विश्व्विद्यालय का नाम रोशन किया है। आठ छात्र-छात्राओं ने उच्च श्रेणी का प्रदर्शन किया।
छात्रा मिताशा मेहता, दीप्ति दशोरा, छात्र रोशनलाल, अरविंद चाहर, प्रेम सिंह (डेयरी विज्ञान वर्ग), दीपक शर्मा एवं मुदित (खाद्य प्रौद्योगिकी वर्ग) कुल आठ विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, कृषि अनुसंधान भवन, पुसा, नई-दिल्ली द्वारा आयोजित कनिष्ठ अनुसंधान अध्येता परीक्षा में महाविद्यालय व विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। छात्रों की इस उपलब्धि पर, महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. अरविंद कुमार सांखला ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि कई बाधाओं के बावजूद विद्यार्थियों का राष्ट्रीय स्तर पर उच्च श्रेणी का प्रदर्शन संतोषजनक व गौरव का विषय हैं।