सिरोही जेल में बंद था, अपने साथियों के साथ शहर में कई जगह की है वारदात
उदयपुर। शहर की हाथीपोल पुलिस ने चंदन पेड़ों की कटाई कर तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शहर में गुलाबबाग सहित कई स्थानों पर चंदन पेड़ों को काटकर ले जाने की वारदात स्वीकार कर चुका है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अप्रैल माह में पीपी सिंघल मार्ग पर चंदन चोरी की जानकारी मिली। इस पर जाब्ता मौके पर पहुंचा तबतक चंदन चोर फरार हो गए। इस बीच चंदनचोरो ने दैत्य मगरी स्थित सत्यनारायण मंदिर प्रांगण में लगे चंदन के पेड़ को काटकर साथ में लाई इंडिका कार में रखकर फरार हो गए। पुलिस ने कार सवार चोरो का पीछा किया तो चोरों ने भी शहर के भूपालपुरा, अशोकनगर और अन्य मोहल्लों की सडक़ों पर खूब दौड़ाया। पुलिस ने पीछा करते हुए इस कार को घेराबंद कर रोक दिया। इसी दौरान कार से तीन जने उतर कर इधर-उधर फरार हो गए जबकि एक वीरपुरा सराड़ा निवासी मोहनलाल मीणा को पुलिस ने धरदबोचा। भागनेवालो में हीरालाल, निकुंभ निवासी रामलाल मीणा व दिनेश मीणा बताए जा रहे है। इधर इस मामले में पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी, इसी दौरान जानकारी में आया कि इस गिरोह का सरगना हिरालाल पुत्र रतनलाल हरिजन निवासी बावड़ी दरवाजा हरिजन बस्ती निकुंभ चित्तौडग़ढ़ वर्तमान में सिरोही जेल में बंद है। जिस पर थाने से जाब्ता गया और इस युवक को गिरफ्तार कर थाने पर लेकर आ गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर 4 दिन के रिमाण्ड पर प्राप्त किया है। इस आरोपी ने प्रारम्भिक रूप से शहर में कई स्थानों पर चोरियां करना स्वीकार कर लिया है।