बालिकाओं एवं स्वंयसेवकों ने शुरू किया सरदारपुरा पार्क की सफाई व मरम्मत कार्य
उदयपुर। झीलों के शहर उदयपुर के सार्वजनिक स्थलों एवं पार्को की मरम्मत, रंगरोगन कर सौन्दर्यीकरण में चार चांद लगाने के उद्घेश्य से चलाये जा रहे ’एक्शन उदयपुर’ योजना रंग लाने लगी है। शनिवार को भी नगर निगम के सरदारपुरा स्थित पार्क को स्वंयसेवकों एवं बालिकाओं की मदद से साफ-सफाई, मरम्मत एवं रंगरोगन कर सौन्दर्यीकरण कार्य प्रारंभ किया गया।
पार्क में सेन्ट्रल एकेडमी, सरदापुरा के लगभग 20 विद्यार्थियों ने छात्रा गुंजन जोशी के नेतृत्व में अभिभावकों एवं स्थानीय निवासियों के साथ पार्क की साफ-सफाई का कार्य प्रारंभ किया। विद्यार्थियों एवं अभिभावकों द्वारा पार्क में जंगली घास आदि को पूर्णतया साफ किया तथा पार्क की बाउण्ड्रीवॉल पर खराब हुए कलर को अपने हाथों से नवीन कलर कर सुन्दर बनाया गया। इस दौरान पार्क की मरम्मत भी की गई। पार्क के सौन्दर्यकरण का कार्य रविवार को भी किया जाएगा जिसमें अधिक संख्या में लोग श्रमदान करेंगे।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत सेवा मन्दिर उदयपुर में शनिवार को रो$ड शो कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सेवा मन्दिर के स्वयंसेवकों को योजना के विभिन्न पहलुओं पर पॉवर पाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर आशुतोष पेडणेकर की पहल पर शुरू की गई इस योजना के तहत मोहता पार्क का रंगरोगन एवं सफाई के पश्चात रूप निखर उठा वहीं सेवाश्रम स्थित शौचालय का कार्य पूर्ण होने के पश्चात लोगों को सुकून मिलने लगा है। आशा की जानी चाहिये कि इस योजना से लोग जुड़ते जाएं और शहर को और सुन्दर और साफ रखने का कारवां आगे बढ़ता जाएं।