धानमण्डी पुलिस और स्पेशल टीम ने की कार्यवाही
उदयपुर। शहर की धानमण्डी पुलिस और स्पेशल टीम ने रविवार रात्रि को शहर में एक बड़ी कार्यवाही करते हुए आईपीएल फाईनल पर सट्टा लगाते हुए बुकी सहित चार को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इन लोगों के पास 33 हजार रूपए बरामद हुए है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश ने शहर में अवैध रूप से सट्टा लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही के लिए सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया था। जिसमें गत रात्रि को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि बड़ी होली में अवैध रूप से आईपीएल फाईनल पर सट्टा लगाया जा रहा है। इस सूचना पर थानाधिकारी धानमण्डी राजेन्द्रसिंह जैन और स्पेशल टीम प्रभारी जितेन्द्र आंचलिया के नेतृत्व में बड़ी होली में एक प्लास्टिक भंगार की दुकान करने वाले भंवरलाल कोठारी की दुकान पर दबिश दी। दबिश के दौरान दुकान में दुकान मालिक भंवरलाल पुत्र हिरालाल कोठारी निवासी बड़ी होली के साथ-साथ विनोद पुत्र शांतिलाल जैन निवासी धानमण्डी, राकेश पुत्र श्यामलाल खटीक निवासी खटीकवाड़ा और भंवरलाल पुत्र रामचन्द्र भोई निवासी भोईवाड़ा भी इस दुकान में बैठे हुए थे। जिसमें आरोपी विनोद जैन मोबाइल पर आ रही कॉल को उठाकर डायरी में नम्बर नोट कर रहा था। पुलिस ने मौके पर ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मौके पर चार मोबाइल, 33 हजार रूपए नकद, और करीब 5 लाख रूपए का हिसाब मिला है। पुलिस ने आरोपियो से मिले सामान को जब्त कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
किंग्स इलेवन पंजाब को जीता रहे थे
पुलिस के अनुसार आरोपी मौके पर किंग्स इलेवन पंजाब की जीत पर सट्टा बुक कर रहे थे जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब के जीतने पर 75 रूपए पर एक हजार रूपए मिलने वाले थे। पुलिस के अनुसार लाखों रूपए सट्टे का खेल था।