गत रात्रि को किया था हमला
उदयपुर। शहर के धानमण्डी थाना पुलिस ने गत रात्रि को अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहे एक युवक पर जानलेवा हमला कर उसके साथ मारपीट कर दोनों पांव तोडऩे के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। मामले में दो ओर युवक फरार चल रहे है, जिनकी तलाश की जा रही है।
थानाधिकारी धानमण्डी राजेन्द्रसिंह जैन ने बताया कि रविवार की रात्रि को धानमण्डी निवासी सुनील उर्फ सोनू गांछी जो अपने रिश्तेदार के घर से खाना खाकर लौट रहा था। रास्ते में एक स्थान पर पांच युवकों ने उस पर हमला कर दिया था। इन लोगों ने सोनू पर लठ और सरियों से पांव पर ही वार पर वार किए जिससे उसके दोनों पांवों में फ्रेक्चर हो गया। साथ में मौजूद उसके भाई द्वारा जोर-जोर से चिल्लाने पर मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे। जिस पर आरोपी फरार हो गए थे। इधर इस मामले में सोनू के भाई ने दीपक साहू, पिंटू साहू, मुक्तियार, आकाशनाथ, हितेष सहित एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस रविवार रात्रि से ही इन आरोपियों के पीछे लगी थी। जिसमें भुपालपूरा मठ के समीप से आरोपी दीपक पुत्र प्रकाश साहू निवासी अलीपुरा, पिंटू पुत्र देवीशंकर साहू निवासी सीमेंट गली, मुक्तियार पुत्र सलीम निवासी देहलीगेट को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में बताया कि इधर वारदात के बाद आरोपियों ने पहले मध्यप्रदेश में जवाजा जाने की योजना बनाई। रात्रि को हाईवे पर कुछ आगे जाने के बाद आरोपी पुन: मुड़े और पुन: शहर की ओर आ गए। इन पुलिस की ओर से लगातार पीछा किए जाने से वह घबरा गए थे ओर ईसवाल की ओर भागने की योजना बनाई थी। इसी दौरान पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी ने बताया कि पीडि़त सोनू उर्फ सुनील गांछी को पूर्व में पुलिस ने अवैध रूप से हथियार रखने में गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ही जिसमें उसे शंका थी कि इन लोगों ने ही उसे पकड़वाया है। इसी बात को लेकर कुछ दिनों पूर्व सोनू ने अपने एक साथी विजय के साथ मिलकर ने इन लोगों से झगड़ा किया था। उस दौरान मौके पर थाने से जाब्ता पहुंचा गया और सोनू और इसके साथी को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया था। इसी बात की रंजिश पाले बैठे आरोपियों ने रविवार की रात्रि को इस पर हमला कर दिया। पुलिस कल आरोपियों को रिमाण्ड के लिए न्यायालय में पेश करेगी।