4 जी के लिए जगह जगह सड़क खोदने से रोष
उदयपुर। महापौर रजनी डांगी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सिंधिया को पत्र लिखकर उदयपुर शहर की सड़कों को रिलायंस समूह द्वारा क्षतिग्रस्त करने की जानकारी देते हुए रिलायंस समूह के विरुद्ध उच्चस्तरीय कार्यवाही करने एवं रोडकटिंग के बारे में स्पष्ट नीति निर्धारित करने के निर्देश देने का आग्रह किया है।
महापौर ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में लिखा कि रिलायंस समूह द्वारा उदयपुर शहर में 4 जी नेटवर्किंग हेतु नगर विकास प्रन्यास, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं नगर निगम उदयपुर से स्वीकृति प्राप्त कर रोड़ कटिंग का कार्य किया जा रहा है किन्तु कई स्थानों पर रिलायन्स समूह स्वीकृति के विरुद्ध रोडकटिंग कर रहा है। राज्य सरकार द्वारा शहर की सड़कों की मरम्मत एवं सुधार हेतु स्वीकृत अनुदान अनुसार एवं नगर निगम मद से उदयपुर शहर में सड़कों की वाइडनिंग एवं पेवरीकरण का कार्य करवाया जा रहा है। रिलायंस समूह के प्रतिनिधि को निगम ने जिन क्षेत्रों में पेवरीकरण चल रहा है, उसकी जानकारी देकर कहा गया कि पेवरीकरण से पूर्व उस क्षेत्र में रोड़ कटिंग का कार्य समाप्त करें, किन्तु रिलायन्स समूह मनमर्जी से जहां-जहां निगम द्वारा सड़को का कार्य करवाया जा चुका है। उन क्षेत्रों में निगम की शर्तों के विपरीत कटिंग कर सड़को को पुन: क्षतिग्रस्त कर रहा है। हाल ही में निगम द्वारा जनता की मांग पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के क्षेत्राधिकार की सड़कों पर रोड़ वाइडनिंग का कार्य पूर्ण करवा था, मगर वहां भी रोड़ को कटिंग कर खराब कर दिया गया है। इससे निगम को आए दिन राजस्व की हानि उठानी पड़ रही है। महापौर ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इस स्थिति को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को रिलायन्स समूह के विरूद्ध उच्चस्तरीय कार्यवाही एवं रोडकटिंग हेतु नीति निर्धारित करने के लिए निर्देशित करने का कष्ट करें।