समर ट्राफी क्रिकेट : पहले मैच में कप्तान अविनाश ने खेली ऑलराउंडर पारी
उदयपुर। राबचा स्थित मिराज स्टेडियम में राज्य स्तरीय समर ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को खेले गए पहले मैच में लिमिटेड एडिशन नाथद्वारा ने श्रीजी इंडियन कुंचौली को 5 विकेट से शिकस्त दे दी। लिमिटेड एडिशन के कप्तान अविनाश ने 58 रनों की उम्दा पारी खेली, जिन्हें मैन ऑफ दी मैच का खिताब दिया गया।
स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए पहले मैच में लिमिटेड एडिशन नाथद्वारा के कप्तान अविनाश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीजी इंडियन ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट पर 132 रनों का चुनौतिर्पूण लक्ष्य खड़ा कर दिया। जवाब में खेलने उतरी लिमिटेड एडिशन टीम ने कप्तान अविनाश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 68 गेंदों पर 58 रनों की उम्दा पारी खेली। लिमिटेड एडिशन ने महज 17 ओवर में 5 विकेट पर आवश्यक 133 बनाकर जीत हासिल कर ली। लिमिटेड एडिशन की 58 रन के योगदान के अलावा पहली पारी में 4 महत्वपूर्ण विकेट भी झटके। शानदार प्रदर्शन करने पर कप्तान अविनाथ को मैन ऑफ दी मैच का खिताब दिया गया। मिराज ग्रुप के सीएमडी मदन पालीवाल के पुत्र मंत्रराज पालीवाल टूर्नामेंट के होस्ट हैं।
खिलाड़ियों के लिए माकूल इंतजाम : मिराज स्टेडियम पर चल रही समर ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता में मेहमान खिलाड़ियों के लिए माकूल इंतजाम किए हैं। आयोजकों ने खिलाड़ियों के ठहरने, खाने-पीने से लेकर खेल सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। गर्मी के कारण एक मैच सुबह तथा दो शाम को खेले जाएंगे।
एक टीम खेलेगी दो मैच : आईपीएल की तर्ज पर खेले जा रहे 20-20 समर क्रिकेट टूर्नामेंट में राज्यभर की 16 टीमें भाग ले रही है। प्रत्येक टीम को दो लीग मैच खेलने का अवसर मिलेगा। अगले चरण में क्वालिफाई करने के लिए टीमों को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। टूर्नामेंट नियमों के अनुसार अपने दोनों लीग मैच गंवाने वाली टीम प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगी।