हिरणमगरी पुलिस ने किया था डिटेन, सुखेर में बाल सम्प्रेषण गृह ले जाते समय किया प्रयास
उदयपुर। बाईक चोरी के मामले में पुलिस द्वारा डिटेन किए गए दो बाल अपचारियों में से एक बाल अपचारी ने बाल सम्प्रेषण गृह में भेजते समय ब्लेड से हाथ काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पुलिस ने इस बाल अपचारी के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज करवाया है।
मामला सुखेर और हिरणमगरी थाने का है। पुलिस सूत्रों के अनुसार महेन्द्र पुत्र बगदीराम चौधरी निवासी सेक्टर 5 थाना ने अज्ञात चोरों के खिलाफ घर के बाहर से बाईक चोरी करने का मामला दर्ज करवाया। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी वृद्विचन्द गुर्जर के नेतृत्व मे एएसआई रामलाल की टीम गठीत की गई। जांच के दौरान ही सामने आया कि दो युवक चोरी की बाइक पर घूम रहे हैं जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शांतिनगर सेक्टर 5 निवासी और सेक्टर 4 निवासी दो बाल अपचारियों को डिटेन किया था। आरोपियों से बाईक बरामद कर पूछताछ करने के बाद दोनों आरोपियों को किशोर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को बाल सम्प्रेषण गृह में भेजने के आदेश दिए। इस पर पुलिस कार्यवाही करते हुए दोनों को लेकर बाल सम्प्रेषण गृह पहुंची। इसी दौरान एक बाल अपचारी के हाथ में ब्लेड आ गई थी। उसने मौका देखकर अपने बाएं हाथ की कलाई काट ली, जिससे उसके खून निकलना शुरू हो गया। यह देखकर पुलिस इस बाल अपचारी को तत्काल चिकित्सालय में लेकर गई जहां इसका उपचार करवाकर पुन: बाल सम्प्रेषण गृह में भेजा। इस प्रकरण में एएसआई रामलाल की ओर से इस बाल अपचारी के खिलाफ आत्महत्या करने के प्रयास का मामला दर्ज किया गया।