हाईकोर्ट बैंच की मांग
उदयपुर। उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना को लेकर अगले माह की 7 तारीख यानी 7 जुलाई को पूरे मेवाड-वागड़ क्षेत्र के सभी जिलों एवं तहसीलों में अधिवक्ता मौन जुलूस निकालेंगे और जिला स्तर पर कलक्टर तथा तहसील स्तर पर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देंगे।
यह निर्णय शनिवार को यहां हुई बैठक में किया गया। इससे पूर्व आज यहां अदालत परिसर में धरना दिया गया। इसके लिए 16 सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया गया जिसमें रोशनलाल जैन को कमेटी का सर्वसम्मति से सचिव नियुक्त किया गया। वक्ताओं ने सुझाव दिये कि मेवाड़-वागड़ व सिरोही के सभी विधायकों व सांसदों से वार्ता कर उक्त मांग के संबंध में सक्रिय कर दोनों सरकार के समक्ष उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना का मजबूती से पक्ष रखें। जिला संयोजक सत्येन्द्रपाल सिंह छाबड़ा ने बताया कि आने वाले समय में आंदोलन व्यरवस्थित चलाया जाएगा तथा सभी अधिवक्ताओं को पाबंद किया जायेगा कि वे हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति द्वारा घोषित कार्यक्रम में आवश्यक रूप से शरीक रहें। धरने में बार एसोसिएशन के 100 से अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही।
मेवाड़-वागड़ हाईकोर्ट बैंच कोर कमेटी की मीटिंग हुई जिसमें शांतिलाल चपलोत, शम्भूसिंह राठौड़, रोशनलाल जैन, हर्ष कुमार मेहता, शांतिलाल पामेचा, भरत कुमार जोशी, अरूण व्यास, सत्येन्द्र पाल सिंह छाबडा, रमेश नंदवाना उपस्थित थे। बैठक में मुख्यमंत्री एवं प्रधान मंत्री से सम्पर्क करने का निर्णय लिया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री व विधि मंत्री को उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच स्थापना के लिए ज्ञापन भिजवाया जाये। बैठक में उपस्थित सदस्यों की राय थी कि दिल्ली व जयपुर स्तर पर व्यक्तिगत सम्पर्क करने का प्रयास किया जाये। धरनास्थल पर मोहम्मद शरीफ छिपा, कनक कुमार मेहता, दूल्हेसिंह चुण्डावत, कन्हैयालाल टांक, अशोक सोनी आदि ने विचार व्यक्त किए।