समर ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट
उदयपुर। राबचा स्थित मिराज स्टेडियम में चल रही राज्यस्तरीय समर ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता 2014 में शनिवार को हुए मैच में उदयपुर रॉयल्स ने लिमिटेड एडिशन नाथद्वारा को हराया। इससे पहले शुक्रवार रात को खेले गए मैचों में वींद्र प्रिया एकेडमी ने राजवाड़ा क्रिकेट एकेडमी आमेट को तथा ग्वालियर क्रिकेट एकेडमी ने डिसाइड वंडर क्रिकेट एकेडमी को शिकस्त दी।
शनिवार सुबह खेले गए मैच में उदयपुर रॉयल्स ने लिमिटेड एडिशन नाथद्वारा के सामने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उदयपुर रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 24 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 156 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी लिमिटेड एडिशन 109 रन ही बना सकी और 47 रन से मैच हार गई। उदयपुर रॉयल्स के चंद्रप्रकाश को मैन ऑफ दी मैच चुना गया।
शुक्रवार रात को दूधिया रोशनी में पहला मुकाबला राजवाड़ा आमेट व वींद्र प्रिया क्रिकेट एकेडमी के बीच हुआ। वींद्र प्रिया ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 20 चौकों व 9 छक्कों की बदौलत 160 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजवाड़ा आमेट की टीम 141 रन ही बना सकी। उसे 19 रनों से हार झेलनी पड़ी। विजेता टीम के दीपेश सनाढ्य को मैन ऑफ दी मैच का खिताब मिला। दूसरे नाइट मैच में ग्वालियर क्रिकेट एकेडमी की टीम टॉस जीतकर डिसाइड वंडर एकेडमी के सामने बेटिंग करने उतरी। ग्वालियर एकेडमी ने 159 रन बनाए। पारी में कुल 21 चौके व 4 छक्के लगे। जवाब में डिसाइड वंडर एकेडमी 143 रनों पर ही सिमट गई। उसे 16 रनों की हार मिली। ग्वालियर क्रिकेट एकेडमी के मनोज को मैन ऑफ दी मैच का खिताब मिला, जबकि मैन ऑफ दी डे का पुरस्कार दीपक चौधरी के खाते में गया। मैन ऑफ दी मैच और डे पुरस्कार के प्रायोजक गौरव ओसवाल थे। टूर्नामेंट के आयोजक मंत्रराज पालीवाल ने खिलाड़ियों ये पुरस्कार दिए।
आज ये होंगे मैच : सुबह साढ़े छह बजे वींद्र प्रिया एकेडमी व ग्वालियर क्रिकेट एकेडमी के बीच मुकाबला होगा। शाम 5 बजे राजीव गांधी क्रिकेट एकेडमी व वंडर क्रिकेट एकेडमी तथा रात आठ बजे मिराज ऑल स्टार्स व श्रीजी इंडियन कुंचौली के बीच मैच होंगे।