देहात कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक
उदयपुर। विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जबरदस्तप पराजय के बावजूद देहात कांग्रेस ने अपना मनोबल मजबूत रखते हुए पंचायतीराज चुनाव की तैयारियां आरंभ कर दी है। इस संबंध में राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के प्रदेश संयोजक अनिल पाटील ने जनप्रतिनिधियों की बैठक ली।
देहात प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली ने बताया कि बैठक में पाटिल ने संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन के निर्देशानुसार देश भर में पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों की जागरूकता तथा पंचायतीराज में आने वाली विभिन्न समस्याओं का अध्ययन करने के निर्देश एवं राजस्थान में 2015 के प्रारम्भ मे होने वाले पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव की प्रारम्भिक तैयारियों के बारे में जानकारी दी।
पाटिल ने कहा कि राजस्थान में वर्तमान मे इन संस्थाओं पर कांग्रेस का बहुमत है और वर्तमान में कार्यरत जनप्रतिनिधियों का दायित्व बनता है कि आरक्षण व्यवस्था से जिस पद पर वह निर्वाचित है उस पद पर पुनः कांग्रेस के जनप्रतिनिधि को निर्वाचित कराएं। पाटिल ने कहा कि शीघ्र ही ग्राम पंचायत स्तर पर राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन का गठन किया जायेगा और जिला और ब्लॉक स्तर पर भी संगठन को सक्रिय कर पंचायतीराज संस्थाओं के आने वाले चुनावों को लडने के इच्छुक पार्टी कार्यकर्ताओं को जोडा जायेगा और उन्हें विशेष प्रशिक्षण देकर चुनाव की तैयारियां इस संगठन के माध्यम से कराई जाएगी। बैठक में उपजिला प्रमुख श्यामलाल चौधरी, जिला परिषद सदस्य शारदा रोत, देवेन्द्र मीणा, गौतमलाल मीणा, पूर्व उपसरपंच हेमन्त श्रीमाली, पंचायत समिति सदस्य मेघराज मीणा आदि मौजूद थे।