राबचा के मिराज स्टेडियम में शनिवार रात 8 बजे से होगा फाइनल मैच
अंतिम लीग वंडर एकेडमी ने जीता
उदयपुर। राज्यस्तरीय समर ट्राफी-2014 क्रिकेट के लिए खिताबी जंग राबचा स्थित मिराज स्टेडियम में शनिवार रात 8 बजे से होगी। दूधिया रोशनी में खेले जाने वाले फाइनल मैच में टूर्नामेंट की दोनों श्रेष्ठ टीमें आपस में भिड़ेंगी। रात 11 बजे पुरस्कार वितरण समारोह होगा।
समर ट्राफी टूर्नामेंट के फाइनल मैच के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। टूर्नामेंट में तीसरे व चौथे स्थाान के लिए सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों के बीच मुकाबला शनिवार शाम पांच बजे से होगा। दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच फाइनल होगा। खिताबी मुकाबले में श्रेष्ठता साबित कर कब्जा जमाने वाली टीम को 51 हजार रुपए नकद व ट्राफी दी जाएगी, वहीं उपविजेता टीम को 31 हजार रुपए के साथ ट्राफी मिलेगी। फाइनल के मैन ऑफ दी मैच के अलावा मैन ऑफ दी सीरीज, बेस्ट रन स्कोरर, बेस्ट ऑल राउंडर व बेस्ट विकेट टेकर के पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
गुरुवार को खेले गए टूर्नामेंट के अंतिम लीग मैच में उदयपुर की वंडर क्रिकेट एकेडमी ने दिल्ली की तेजतर्रार यंग फ्रेंड्स क्लब को 110 रनों की करारी शिकस्त दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वंडर क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 20 ओवर में 150 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करने उतरी यंग फ्रेंड्स दिल्ली की टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। उसके सभी खिलाड़ी मात्र 40 रन पर ढेर हो गए। विजेता वंडर क्रिकेट एकेडमी के कुंदन गुसार को 23 गेंद में 30 रन की उपयोगी पारी खेलने तथा 2 विकेट लेकर ऑलराउंड प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को दिए जा रहे मैन ऑफ दी मैच और डे पुरस्कार के प्रायोजक गौरव ओस्तवाल है।