मोनार्क बाथ का उद्घाटन आज
उदयपुर। अब उदयपुर में एक ही छत के नीचे टाईल्स एवं बाथरूम एसेसरीज से सम्बन्धित कई अंतरराष्ट्रीय एवं भारत की बेहतरीन ब्रांडेड एसेसरीज उपलब्ध होगी। इनमें भी कई अंतरराष्ट्रीय ब्रांड तो ऐसे हैं जो पहली बार उदयपुर लांच हो रहे हैं। मोनार्क बाथ प्रा. लि. के बैनर तले इस शोरूम का उद्घाटन रविवार को एमडी लक्ष्मीलाल जैन करेंगे।
मोनार्क के निदेशक ललित जैन ने आज यहां शोरूम पर पत्रकारों से बातचीत में बताया कि कंपनी की सफलता में उच्च कोटि के उत्पाद एवं सेवाओं के प्रति सही दिशा निर्देश व नीतियां सहायक सिद्ध हुई हैं। कंपनी का उद्देश्य बाथरूम का टोटल सोल्यूशन अंडर वन रूफ रहा है। मोनार्क में इस शोरूम में ग्रोहे, कोहलर, शैल, अमेरिकन स्टैण्डर्ड, ओटोन मेलडा, मार्को केरोना, एटलस कोनकोर्ड, कॉटो, डुराविट, आर्टिज, सेलूस, मार्क, जकार, वरमोरा, रेकॉल्ड, हाइड्रो बाथ्स, शिल्प, निराली, सीको, टाटा पाइप्स, केरीसिल, चिली, एस्ट्रल, हिन्दवेयर, कमांडर, सेंचुरी, पर्क, केसकेड, केटको, वीनस आदि नामचीन देसी-विदेशी ब्रांड के बाथ एसेसरीज उपलब्ध रहेगी।
पत्रकार वार्ता में मौजूद कंपनी के एमडी लक्ष्मीलाल जैन ने बताया कि आज से 50 वर्ष पूर्व वे मुंबई गए थे तब अपने उदयपुर में एक शोरूम खोलने का एक सपना उनके जेहन में था जो आज साकार हुआ। सिटी स्टेशन रोड स्थित बहुमंजिला इमारत में प्रत्येक फ्लोर पर अलग-अलग जगह विभिन्न कंपनियों के उत्पादों के लाइव डेमोस्ट्रेशन हेतु आरक्षित किया गया है जहाँ उनके उपयोग को देखा एवं समझा जा सकेगा। शोरूम में विभिन्न आकर्षक डिजाईनों एवं पेटर्न की टाईल्स भी विभिन्न प्राईस- रेंज में उपलब्ध है । उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि हम उदयपुर जैसे विश्वस्तरीय शहर में अन्र्तराष्ट्रीय स्तर के बेहतरीन उत्पादों को बेहतर सेवाओं के साथ सुलभ करवा सकें एवं कई मध्यम, उच्च मध्यम वर्ग के उपभोक्ताओं, रेप्यूटेड बिल्डर्स, होटल व्यवसायी, आर्किटेक्ट्स, इंटीरियर डिजाइनर्स आदि की जरुरतों को पूरा कर सकें।