उदयपुर। उदयपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री की वार्षिक साधारण सभा की बैठक में सत्र 2014-2015 के लिए विनोद कुमट यूसीसीआई के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। कुमट ने कठिनाइयों को दूर करने का संकल्प जताते हुए कहा कि सदस्यों की औद्योगिक व व्यावसायिक समस्याओं के निराकरण इस वर्ष भी उनकी प्राथमिकता रहेगी।
इससे पूर्व चुनाव अधिकारी बी. एल. मंत्री ने वर्ष 2014-2015 के लिए यूसीसीआई के अध्यक्ष हेतु कॉर्पोरेट चैनल्स (इण्डिया) प्राइवेट लिमिटेड के विनोद कुमट, उपाध्यक्ष हेतु चौधरी ऑफसेट प्राइवेट लिमिटेड के हंसराज चौधरी के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की।
चुनाव अधिकारी मंत्री ने कार्यकारिणी समिति हेतु वृहद् एवं मध्यम उपक्रम श्रेणी में हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ अखिलेश जोशी, मेवाड़ हाइटेक इंजिनीयरिंग लिमिटेड के सी. एस. राठौड़, पेसिफिक इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के जे. पी. अग्रवाल, जे. के. टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के एल. पी. श्रीवास्तव, नाहर कलर्स एण्ड कोटिंग लिमिटेड के मानिक नाहर तथा एलाईड इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड मैगनेटिक्स के प्रदीप बापना के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की। इसी प्रकार माइक्रो एवं लघु उपक्रम श्रेणी, ट्रेडर्स (व्यापारी) वर्ग, प्रोफेशनल्स तथा शैक्षणिक संस्थान वर्ग, मेम्बर बॉडीज एवं एसोसिएशन वर्ग, भूतपूर्व अध्यक्ष आदि के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की।
मानद महासचिव आशीष छाबडा़ ने 14 अप्रैल को आयोजित विशेष साधारण आमसभा की बैठक के मिनिट्स सदन के समक्ष रखे जिनका सदन द्वारा अनुमोदन किया गया। मानद कोषाध्यक्ष प्रशांत जैन ने वित्तीय वर्ष 2013-2014 का वार्षिक ऑडिटेड लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इसके बाद वर्ष 2014-2015 का बजट प्रस्तुत किया जिसमें चेम्बर भवन के नवीनीकरण, जेड.डी.एच/सीक्वा पार्टनरशिप प्रोजेक्ट तथा केपेसिटी बिल्डिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम एवं कार्यशालाओं पर विशेष बजट का प्रावधान है। वर्ष 2014-2015 के लिए चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट मैसर्स देवपुरा एण्ड एसोसिएट्स को यूसीसीआई का मानद ऑडिटर मनोनित किया गया।