गत मध्य रात्रि देबारी के पास की लूटपाट
काट दिए सिग्नल के तार
उदयपुर। उदयपुर के इतिहास में अब तक संभवत: पहली बार रेल लूट की घटना हुई है। गत रात्रि डबोक थाना क्षेत्र में ट्रेन लूट की घटना में पहले सिग्नटल का तार काट दिया जिससे ट्रेन काफी देर तक वहीं खड़ी रही और लुटेरों ने आसानी से वारदात की। लुटेरे शरीर पर ग्रीस लगाकर आए थे।
उल्लेखनीय है कि रतलाम से उदयपुर आ रही ट्रेन करीब डेढ़ बजे देबारी से डबोक के बीच सिग्न ल नहीं मिलने के कारण खड़ी थी। इस दौरान कच्छास बनियानधारी गिरोह के कुछ लोग ट्रेन के डिब्बों में चढ़ गए और यात्रियों से मारपीट करते हुए लूटपाट की। आधे घंटे तक लूटपाट के बाद लुटेरे जंगल की ओर फरार हो गए। यात्रियों ने पुलिस को सूचना दी। फिर थाने से जाब्ता गया और ट्रेन को राणा प्रताप नगर स्टेोशन पर लाया गया। सुबह मामले की जांच में पता चला कि लुटेरों ने सिग्न्ल के तार काट दिए थे जिससे ट्रेन को सिग्नाल ही नहीं मिला। ट्रेन चालक को जब ग्रीन सिग्नकल नहीं मिला तो वह ट्रेन को वहीं लिए खड़ा रहा। जानकारों के अनुसार लुटेरों ने अपने बदन और चेहरे पर ग्रीस लगा रखा था। इसका मकसद यह कि एक तो चेहरे की पहचान न हो सके। साथ ही दूसरा फायदा यह कि पकड़ में नहीं आ पाएं।