तैयारियां शुरू : जिला कलक्टर ने ली की बैठक
उदयपुर। राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार स्वाधीनता दिवस समारोह इस बार उदयपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित होगा। समारोह को लेकर जिला कलक्टर आशुतोष पेडणेकर ने सभी अधिकारियों की बैठक ली और समारोह के संबंध में राज्य स्तर पर लिए गए निर्णयों एवं विभागीय जिम्मेदारी के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस का राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन उदयपुर में होना हर्ष की बात है। उन्होंने कहा कि समारोह हर्षोल्लास पूर्वक आयोजित हो इसके लिए आवश्यक है सभी जिला स्तरीय अधिकारी इसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे उदयपुर मुख्यालय एवं ब्लॉक स्तर पर स्थित सभी राजकीय भवनों को रंगरोगन, मरम्मत आदि से सुन्दर बनाएं। उन्होंने कहा कि इसके लिए वे एक चेक लिस्ट भी तैयार करे। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार जिला कलक्टर प्रत्येक कार्यालयों में जाकर इस संबंध में विस्तृत जानकारी भी लेंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा किये जाने वाले शिलान्यास एवं उद्घाटन की सूची भी उपलब्ध कराएं। राज्यस्तरीय स्वाधीनता दिवस का मुख्य समारोह महाराणा भूपाल स्टेडियम में आयोजित होगा। इसके तहत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, परेड, छात्रों का सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, योग्यता प्रमाण-पत्र का वितरण सहित पुलिस विभाग द्वारा हॉर्स शो, टैटू शो, मोटरसाइकिल शो आदि कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।