उदयपुर। उदयपुर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने युवती पर पैसे ऐंठने की नीयत से फर्जी दस्तालवेजों के जरिये पारिवारिक न्यायालय में प्रकरण ले जाने का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार सज्जनगढ़ रोड अमरनगर निवासी विजय सुखवाल ने नोरा गिर्वा निवासी राजू नायक के खिलाफ दर्ज मामले में बताया कि राजू के भाई की दुकान उसके कार्यालय के पास ही थी। युवती भी आती जाती रहती थी। उससे भी परिचय हो गया। बैंक में पैसे निकलवाने के दौरान युवती ने उसे कम पढ़ा लिखा होने के कारण उसे पर्ची भरने को कहा तो उसने पर्ची भर दी। फिर युवती ने उसके फोन से अपने भाई से बात की और इस बहाने नम्बफर भी ले लिए।
युवती ने उसके बारे में सारी जानकारी ली और फर्जी दस्ता वेज तैयार कर झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी। उसने अपनी इज्जरत के कारण उसे 80 हजार रुपए दिए। इसके बावजूद युवती लगातार पैसे की मांग कर रही थी। मना करने पर युवती ने पारिवारिक न्यासयालय में प्रकरण दर्ज करवा दिया। युवती ने समझौते की एवज में दो लाख रुपए मांगे। उसने पता किया कि युवती ने पूर्व में भी कई लोगों से पैसे ऐंठे हैं। नाई और अम्बाएमाता थाने में भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।