जिला कलक्टयर ने ली पर्यटन विकास समिति की बैठक
उदयपुर। जिला कलक्टर आशुतोष ए. टी. पेंडणेकर ने पर्यटकों को शहर में देर रात तक भोजन सुविधा उपलब्ध के मद्देनजर शहर में सभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए।
वे मंगलवार को जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उदयपुर विश्व का प्रसिद्घ पर्यटक शहर है, यहॉ पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए देर रात भी भोजन की सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किये जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि सुखाडि़या सर्कल फूड जोन की समय सीमा बढाकर इस व्यवस्था का प्रायोगिक परीक्षण किया जाए।
कलक्टर ने कहा कि उदयपुर में एडवेंचर टुरिज्म की प्रबल संभावनाएं है, यहॉ के ऐसे स्थलों का चिह्नीकरण कर ‘‘केम्पिंग साइट्स‘‘ विकसित करने की आवश्यकता है जिसमें शहरवासियों एवं पर्यटकों को नए आकर्षण व अनुभव की अनुभूति हो। उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख मार्गों पर जहॉ अतिक्रमण नजर आए वहॉ प्रभावी कार्रवाई करें। साथ ही सुखा$िडया सर्किल सहित अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों पर लाइटिंग, फव्वारे एवं अन्य मरम्मत संबंधी कार्यो को प्राथमिकता से पूरा किया जाये।
कलक्टर ने आहा$ड संग्रहालय को आकर्षक बनाने एवं पांडुलिपियों के सुव्यवस्थित प्रदर्शन की बात कही। उन्होंने नगर विकास प्रन्यास के अधीक्षण अभियंता संजय शर्मा को निर्देश दिये कि 32 लाख की लागत से होने वाली इस कार्य योजना को शीघ्र प्रस्तुत करें। उन्होंने नगर निगम आयुक्त से कहा कि वे उदयपुर सिटी ट्यूर ऑपरेशन, साइकिलों के संचालन के लिए निजी संचालकों को जो$डने की कार्ययोजना तैयार करें।
उन्होंने शहर के संकरे रास्तों में बनी नालियों को ढंकने के मद्देनजर लोहे की जालियां लगवाने की बात कही जिसमें अनावश्यक पत्थर व पट्टियों से मार्ग बाधित न हो। इस कार्य में पूर्व में कार्यशाला के दौरान चिह्नित स्थलों को प्राथमिकता से शामिल किया जाये।
कलक्टर ने शहर में लगने वाले साइन बोडर््स पर अंग्रेजी व हिन्दी दोनो भाषाओं का प्रयोग करने की सलाह दी, जिससे विदेशी पर्यटकों को सहुलियत रहे। जिला कलक्टर ने पर्यटकों के लिए घो$डा व ऊंट राइड को भी ब$ढावा देने के मद्देनजर देवाली छोर से रानी रो$ड स्थल का आरंभिक तौर पर चयन कर कार्यवाही के निर्देश दिए।
उन्होंने शहर में धूमपान निषेध अधिनियम की प्रभावी पालना कराने के निर्देशों के साथ ही आमजन को जागरूक करने की जरूरत बतायी। उन्होने पर्यटन उपनिदेशक सुमिता सरोच को विविध कार्यों के नियमित फॉलोअप के निर्देश दिए।
बैठक में उप वन संरक्षक ओ. पी. शर्मा, हरिणी वी., नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ, जिला परिवहन अधिकारी कानसिंह परिहार, निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल नेपालिया, प्रन्यास के अधिशासी अभियंता मुकेश जानी, ट्रेवल एजेन्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी, आर्किटेक्ट एवं अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी सुझाव बताए।