उदयपुर। इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 305 की चेयरमेन कानन गोलेछा ने कहा कि महिलाओं के स्वप्रेरित हो कर कार्य करने से उनमें आत्म विश्वास पैदा होता है। वे कल इनरव्हील क्लब उदयपुर के सत्र 2013-14 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थी।
उन्होनें कहा कि इनरव्हील क्लब रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के टीच कार्यक्रम से जुड़ कर निरक्षरों को साक्षर करने में सहयोग प्रदान करेगी। क्लब को आर्थिक सहयोग देने वाले दानदाताओं एंव वर्ष पर्यन्त सहयेाग देने वाले बी.एल.मेहता, सरेन्द्र जैन, निर्मल कुणावत, के. एल. कोठारी, बी. एल. पोखरना, गजेन्द्र बोहरा, डॉ. एल.एल.धाकड़, डी. पी. धाकड़, सुषमा तलेसरा, मीनाक्षी चुण्डावत, सुन्दरी छतवानी, आशा तलेसरा, दर्शना सिंघवी, कुसुम राठी,नीतू कावडिय़ा, सूरज कुमारी मुर्डिया, शीला तलेसरा, पुष्पा कोठारी, साधना मेहता, पुष्पा सेठ, कांता जोधावत, अंजुला धाकड़ सहित 60 से अधिक सेवा सहयोगियों का क्लब की ओर से कानन गोलेछा ने स्मृतिचिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
कानन गोलेछा ने पेालियो उन्मूलन में इनरव्हील क्लब के योगदान को देखते हुए रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय से प्राप्त सर्टिफिकेट इनरव्हील क्लब अध्यक्ष शकुन्तला धाकड़ को प्रदान किया। प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष शकुन्तला धाकड़ ने अतिथियों का स्वागत किया। क्लब सचिव स्नेहलता साबला ने वर्ष पर्यन्त किए सेवा कार्यों का ब्योरा दिया। बुलेटिन संपादक बेला जैन ने मुख्य अतिथि के हाथों क्लब बुलेटिन का विमोचन कराया। अंत में विजयलक्ष्मी बंसल ने धन्यवाद दिया। इस अवसर पर पूर्व इनरव्हील चेयरमैन चन्द्रप्रभा मोदी भी उपस्थित थी।