उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर के सत्र 2013-14 का सत्र समापन समारोह अभिव्यक्ति के साथ ही मेला-2013 का भी समापन समारोह कल रोटरी बजाज भवन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर 250 से अधिक रोटरी एंव गैर रोटरी सदस्यों को सम्मानित किया गया।
पूर्व प्रान्तपाल डॅा. यशवन्तसिंह कोठारी, निर्मल सिंघवी, प्रानतपाल मनोनीत रमेश चौधरी, सहायक प्रान्तपाल नक्षत्र तलेसरा, क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता एवं सचिव सुरेन्द्र जैन ने पदम दुगड़, डॉ. बी. एल. सिरोया,गजेन्द्र जोधावत, मानिक नाहर, डॉ. प्रदीप कुमावत, सुशील बांठिया, डॅा. अजय मुर्डिया, ओ. पी. सहलोत, एच. वी. पालीवाल, पी. एल. पुजारी, पी. एस. तलेसरा, डी. पी. धाकड़, सुभाष सिंघवी, जतिन नागौरी, एम. के. टाया, महादेव दमानी, आर. के. सुखवाल, उम्मेदसिंह चौहान, नरेन्द्र धींग, पुष्पा कोठारी, पुष्पा चौधरी, साधना मेहता, निराली जैन, सुरजीत छाबड़ा सहित 250 से अधिक जनों को सम्मानित किया गया।
प्रारम्भ में बी. एल. मेहता ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय जगत में रोटरी का दूसरा नाम सेवा है। क्लब ने अपने गौरवमयी 56 वर्ष के इतिहास में शहर में सेवा के क्षेत्र में अनेक कीर्तिमान स्थापित किये है। क्लब ने इस वर्ष शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, नशा उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण सहित अनेक क्षेत्रों में सेवा कार्य किए है। क्लब को ऊंचाईयों तक पंहुचाने में मीडिया के योगदान को नजरअन्दाज नहीं किया जा सकता है। क्लब ने स्थायी सेवा प्रकल्पों के तहत इस वर्ष एक मोर्चरी बॉक्स व एक और रोटरी मोक्षरथ जनता को समॢपत कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है।
क्लब की ओर से अध्यक्ष बी. एल. मेहता एवं सचिव सुरेन्द्र जैन का अभिनंदन किया गया। मेहता व जैन को प्रदान किये गए अभिनंदन पत्र का वाचन डॉ. प्रदीप कुमावत व लक्ष्मणसिंह कर्णावट ने किया। डॉ. यशवन्तसिंह कोठारी, निर्मल सिंघवी, रमेश चौधरी, नक्षत्र तलेसरा ने उपारना ओढ़ाकर, पगड़ी पहनाकर तथा अभिनंदन पत्र भेंट किया। कार्यक्रम को डॉ. यशवन्तसिंह कोठारी, निर्मल सिंघवी,नक्षत्र तलेसरा व रमेश चौधरी ने संबोधित किया। समारोह में मेला चेयरमेन डॉ. बी. एल. सिरोया व को-चेयरमैन गजेन्द्रा जोधावत ने मेले में सहयोगकर्ताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। अंत में सचिव सुरेन्द्र जैन ने धन्यवाद दिया।