उदयपुर। झीलों की नगरी में शालोम इंटरप्राइजेज के सहयोग से शहर के शिकारबाड़ी के मैदान पर 4 से 6 जुलाई तक नेशनल फुटृटा फुटबॉल टूर्नामेंट सीजन-3 का आयोजन होगा। इसमें देश के विभिन्न राज्यों की टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता में कई नेशनल एवं इंटरनेशनल खिलाडियों का प्रदर्शन देखने को मिलेगा।
आयोजक जीनु के. सेम्युल ने बताया कि टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य गरीब और असहाय लोगों को सौहार्द चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से मदद करना है। टूर्नामेंट के जरिए जो भी राशि एकत्र होगी। इसे निर्धन लोगों के सेवा के लिए दिया जाएगा ब्राजील में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप के दौरान उदयपुर में पहली बार ऐसा आायोजन होने जा रहा है मैदान में दर्शकों का प्रवेश निशुल्क रहेगा जिसमें शहरवासी उमंग और उत्साह से मैदान में पहुंचकर मैच देखने का आनंद उठा पाएंगे। उदयपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ के प्रेरणा से ये टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है। लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने बताया कि क्रिकेट की तरह फुटबॉल भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाए इसलिए इसका आयोजन किया जा रहा है जिससे ज़्यादा से ज़्यादा फुटबॉल प्रेमी इससे जुड़े और शहर के साथ देश के अन्य राज्यों के फुटबॉल खिलाडियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा और अगले कुछ दिनों में फ़ीफ़ा जैसा जलवा शहर वासियों को देखने को मिलेगा।