मेवाड़ हाइटेक इंजिनियरिंग लि. का स्थापना दिवस
उदयपुर। सुखेर स्थित मेवाड़ हाईटेक इंजिनियरिंग लि. के 17 वां स्थापना दिवस पर कम्पनी के परिसर में रंगारंग गीतों भरी शाम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मावली विधायक दलीचन्द डांगी, राठौड़ ग्रुप ऑफ इन्डस्ट्रीज के मुख्य प्रबन्ध निदेशक सी. एस. राठौड़ सहित अनेक अतिथियों ने वार्षिक खेलकूद के विजेताओं को पुरूस्कृत किया।
इस अवसर पर सी. एस. राठौड़ ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि कम्पनी ने 17 वर्षों की सफल कारोबारी यात्रा में स्थानीय स्तर को छोड़कर अब राष्ट्रीय एंव अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहिचान बनायी है। कम्पनी अब अपने उत्पाद किंगसन को निर्यात कर विदेशी मुद्रा को विदेश जाने से बचा रही है। कम्पनी का लक्ष्य विश्व की क्रेशर निर्माण में नं एक बनना है।
कार्यक्रम में विधायक दलीचन्द डांगी,हरिदत्त शर्मा, मावली तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह राठौड़, पूर्व पार्षद हीरालाल डांगी, अनिल कटारिया, चन्द्रगुप्त सिंह चौहान सहित अनेक अतिथियों ने कम्पनी के कर्मचारियों व अधिकारियों के बीच आयोजित कबड्डी, रेस, क्रिकेट प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरूस्कृत किया। समारोह में मध्यपदेश, उत्तर प्रदेश, कनार्टक, राजस्थान के विभिन्न जिलों से ग्राहक भी उपस्थित हुए।
इस अवसर पर एक्स फैक्टर के दीवाना ग्रुप के शाहनवाज, अशोक एवं एहसान भाई ने कलाकार ओर्केस्ट्रा के साथ स्थापना दिवस पर आयोजित गीतों भरी रंगारंग शाम की शुरूआत सूफी गीत ‘ख्वाजा मेरे ख्वाजा, दिल में समा जा..’, ‘तेरे नाम से जी लूं, तेरे से मर जाऊं..’, ‘ओ सोणिया तेरे बिना..’, कार्यक्रम के एंकर जीत ने ‘चांद सी बारिश जो करता हमारी..’ के साथ अनेक गीतों की मखमली आवाज में सुरमयी शाम का समां बांध दिया। इस अवसर पर कम्पनी की निदेशक डॅा. रीना राठौड़ व वैभवसिंह राठौड़ ने भी समारोह का संबोधित किया।