निशुल्क सिलाई केन्द्र का अवलोकन किया सरपंच ने
उदयपुर। जावर खान समूह के ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत स्थानीय ग्रामीण संसाधन केन्द्र में आसपास के अंगीकृत गांवों की 30 आदिवासी महिलाओं को स्वयं के रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना की।
इस सिलाई केन्द्र पर 10 जापानी एवं 13 साधारण सिलाई मशीनों द्वारा महिलाओं को 6 माह तक सिलाई, कढ़ाई एवं पटवा कार्य सिखाये जाएंगे। इसी क्रम में गत दिनों ग्राम पंचायत नेवातलाई की सरपंच गीता मीणा केन्द्र पर पहुंची और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत की। केन्द्र पर महिलाओं द्वारा सिले गए शर्ट, हॉफपेन्ट, पेन्ट, ब्लाउज, स्कर्ट, टॉपर, सलवार सूट की प्रदर्शनी को देखा एवं सिलाई के बारे में जानकारी ली।
सभी महिलाओं को स्वयं के रोजगार से जोड़ने के लिये स्थानीय ग्रामीण विकास के सहायक प्रबन्धक अशोक कुमार सोनी ने बताया कि उपस्थित महिलाएं मात्र दो महीनों के अच्छी तरह से सिलाई सीखी है और वे आज फेब इण्डिया के लिये सलवार सूट एनजीओ पार्टनर सेन्टर ऑफ स्टेडीज एवं वेल्यु के साझा सहयोग से बनाकर अपना स्वयं का रोजगार कर रही हैं। साथ ही यह भी प्रयास किया जा रहा है कि उदयपुर के रेड़ीमेड गॉरमेन्ट के स्टॉकिस्टों खासतौर पर जो कि विद्यालय यूनिफॉर्म बनाते हैं उनसे बातचीत कर उन्हें कार्य दिलाना शुरू किया है जिससे महिलाओं में एक नया विश्वास के साथ स्वयं की आमदनी में बढ़ोतरी एवं उन्हें बाजार से जुड़ने के लिये एक नया सुनहरा मौका मिला है।