उदयपुर। लायन्स क्लब लेकसिटी द्वारा कल देवाली स्थित लायन्स भवन में क्लब का 35 वां स्थापना दिवस एवं सत्र 2013-14 का सत्र समापन समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उप प्रान्तपाल द्वितीय अरविन्द चतुर थे।
क्लब अध्यक्ष के. एस. भण्डारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए वर्ष पर्यन्त अपने लक्ष्य एंव सम्पन्न सेवा कार्यों से अवगत कराया। क्लब सचिव एम.एस.रंगवाला ने सचिवीय रिपेार्ट प्रसतुत की। लायनेस क्लब लेकसिटी की अध्यक्ष देवबाला भण्डारी व सचिव सकीना रंगवाला ने अपनी-अपनी रिपोर्ट पेश की। उप प्रान्तपाल द्वितीय अरविन्द चतुर, के.एस.भण्डारी ने सत्र के दौरान क्लब को दिये गये सहयोग के कारण सेवा सहयोगियों के रूप में दीपक हिंगड़, शांता हिंगड़, एस. एल. भदादा, कांता भदादा, आर. एस. भण्डारी व कल्पना भण्डारी,आर. के. चतुर, ऋषभ जैन, राजीव मेहता, वी. सी. व्यास, प्रमोद चौधरी, रेणु बांठिया, प्रवीण आंचलिया,प्रकाश नगावत सहित 60 सदस्यों को स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर चतुर ने क्लब के उज्जवल भविष्य की कामना की। कमेटी चेयरमेन जे. एस. बाबेल ने लायन ऑफ द ईयर के लिए आर. एस. भण्डारी के नाम की घोषणा की। लायनेस क्लब लेकसिटी की अध्यक्ष देवबाला भण्डारी ने भामाशाह अवार्ड के लिए आशा सिसोदिया के नाम की घोषणा की। लायनेस माना पानगडिय़ा ने लायनेस ऑफ द ईयर के लिए सरस्वती मारू के नाम की घोषणा की। लायनेस माया सिरोया ने कार्यक्रम का संचालन किया।