राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राठौड़ पहुंचे दिल्ली
उदयपुर। उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज में एमसीआई द्वारा घटाई गई सीटों को बढ़ाकर वापस 150 करने की मांग आज राज्यम के चिकित्साड मंत्री राजेन्द्रा सिंह राठौड़ ने केन्द्रीय चिकित्सा मंत्री से की। उन्होंडने बुधवार को नई दिल्लीा में केन्द्री य स्वायस्य् य मंत्री हर्षवर्धन से भेंट की। वे वहां एनसीआर क्षेत्र में मौसमी बीमारियों के सम्ब्न्धो में एनसीआर के स्वाकस्य्री मंत्रियों के सम्मे लन में हिस्सात लेने गए थे।
उनके साथ राज्य के प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वाथ्य) दीपक उप्रेती भी थे। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय सहयोग से प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत् 3 मेडिकल कॉलेज (बीकानेर, कोटा, उदयपुर) में सुपर स्पेशलिटी विंग्स स्थापित करने की योजना का यथाशीघ्र क्रियान्वयन करने के लिए कुल 360 करोड़ रूपये उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव रखा है।