उदयपुर। कृषि विभाग के उपनिदेशक विभाग के कथित निदेशक के फोन पर उसके खाते में एक बार पचास हजार और फिर दूसरी बात दो लाख रुपए बैंक अकाउंट में जमा करवाकर ठगी का शिकार हुए। पुलिस की सजगता से दो लाख रुपए बच गए।
जानकारी के अनुसार जिला परिषद में कृषि उपनिदेशक रमेश कुमार जारोली के पास बुधवार दोपहर फोन आया जिसने खुद को जयपुर से कृषि विभाग का निदेशक कुलदीप रांका बताया। उसने कहा कि उसके रिश्तेनदार का एक्सीडेंट हो गया है। तुरंत 50 हजार रुपए की जरूरत है। इस पर कथित कुलदीप रांका ने एक बैंक का अकाउंट नम्बंर दिया। हैरानी के साथ जारोली ने उस खाते में 50 हजार जमा करा दिए। कुछ देर बाद वापस उसी कथित कुलदीप रांका का फोन आया कि पैसे कम पड़ गए हैं और दो लाख की जरूरत है। एक आईएएस को पैसे की जरूरत पर आश्चर्यचकित होने के बावजूद जारोली ने हालांकि दो लाख रुपए बैंक में जमा करवा दिए और अपने साथियों से बात की। सभी ने कहा कि रांका कभी ऐसा काम नहीं कर सकते। शंका के आधार पर जारोली हाथीपोल थाने पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। इस पर पुलिस ने तुरंत बैंक पहुंचकर उक्त अकाउंट बंद करवा दिया जिससे जारोली के दो लाख रुपए बच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।