उदयपुर। वैश्विक प्रतिस्पर्धा के दौर में कैरियर उन्मुख पाठ्यक्रमों में सर्वोच्चो एमबीए के पेसिफिक विश्वैविद्यालय में नए सत्र के इन्डक्शन सप्ताह का शुभारम्भ गुरूवार हुआ। शुभारम्भ फेकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट की डीन प्रो. महिमा बिरला ने दीप प्रज्जवलन कर किया।
प्रो. बिरला ने एमबीए पाठ्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि एमबीए एक व्यावहारिक पाठ्यक्रम हैं जो केस स्टडी, साम्युलेशन, प्रोजेक्ट प्रजेटेशन, समर ट्रेनिंग, लाइव रिसर्च प्रोजेक्ट एवं औद्योगिक भम्रण के जरिए विद्यार्थियों को औद्योगिक क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों को स्वीकार कर सही स्ट्रेमटेजी, निर्णय क्षमता एवं दूरदर्शिता को विकसित करने में सक्षम करता है। प्रो. बिरला ने बताया कि एमबीए पाठ्यक्रम जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू करने वाला पेसिफिक विश्वविद्यालय उदयपुर का पहला विश्वविद्यालय है। मुख्य अतिथि पेसिफिक विश्वविद्यालय के प्रेसीडेन्ट प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा ने बदलते वैश्विक परिवेश में विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के साथ उन्नति के शिखर पर अग्रसर होने का मार्ग प्रशस्त किया। इसी श्रृखंला में शिखा भार्गव ने दो सालो में पाठ्यक्रम से सम्बन्धित आचार संहिता से विद्यार्थियो को अवगत कराया। डा. पूजा देवीजा ने पेसिफिक विश्वविद्यालय की स्थापना, विकास, उन्नति एवं बहुमुखी पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
संचालिका सी.ए. दिशा फत्तावत ने बताया कि इस साप्ताहिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए ख्यातनाम प्रबन्ध विशेषज्ञ हिमांशु बुच, एसीई अकादमी के निर्देशक हिमांशु अरोडा़, कारपोरेट ट्रेनर शिखा बहल, सम्प्रेषण विशेषज्ञ मेधा गुप्ता आदि अपने अनुभव से विद्यार्थियों को लाभान्वित करेंगे। प्रो. हरविन्दर सोनी, शरद अग्रवाल, अर्चना सिंह विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर संभाषण देगे। अगले चरण में आइस ब्रेकिंग एक्सरसाइज, एड प्ले, टीम बिल्डिंग, असाइनमेन्ट एवं विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताएं होंगी। विद्यार्थियों के कॉर्पोरेट एक्सपोजर हेतु औद्योगिक भ्रमण भी होगा। समापन 9 जुलाई को पुरस्कार वितरण के साथ होगा।