उदयपुर। जिला प्रशासन द्वारा आम जनता के साथ मिलकर शहर को खुबसुरत और विकसित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ‘एक्शन उदयपुर कार्यक्रम‘ के तहत बोहरा इन्डस्ट्रीज के हेमन्त बोहरा एवं स्वयंसेवकों ने आयड़ पुलिया स्थित फव्वारा पार्क को पूरे मन से सवांरने का बीडा उठाया और उसे पूरे अंजाम तक पहुंचाया।
एक्शन उदयपुर कार्यक्रम के तहत पार्क के चारों तरफ रेलिंग पर विविध आकर्षित करने वाले रंगो से सजाया गया जिसमे लाल-पीला, आसमानी तथा चटकीले मनोहारी रंगों का प्रयोग किया गया। रेलिंग के किनारे चारों तरफ नये गमले लगाए गये जिसमें भांति-भांति रंगो वाली पत्तियाँ वाले पौधो का रोपण किया गया। पार्क के मध्य में लगी विवेकानन्द की लम्बी मूर्ति की पहले साफ-सफाई, धुलाई कर अनुभवी कलाकार से पॉलिस करा कर काले रंग से रंगा गया जिसमें प्रतिमा का आकर्षण निखर उठा।
मुख्य आयोजना अधिकारी सुधीर दवे ने बताया कि बन्द पडे़ फव्वारों हेतु नये नोजल लगाए गए जो पार्क के तीनो दिशाओं से बिखरते पानी के मनोहारी दृश्य को जीवन्त करेंगे, साथ ही विविध रंगो वाली पार्क की लाइट्स रखरखाव के अभाव मे बन्द पडी़ थी जिन्हे पुन: वाटर प्रुफ केबल लगाकर चालू किया गया है। पार्क के अन्दर पुरानी टाइल्स को हटाकर सारी नई टाइल्स को लगाकर पार्क का रूप निखारा गया है।
‘एक्शन उदयपुर कार्यक्रम‘ के अन्तर्गत आमजन के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा शहर को सुन्दर एवं विकसित बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें आम आदमी के अलावा कोई भी संगठन, संस्था, महिला समूह, विद्यार्थी समूह, व्यवसायी संघ, गैर सरकारी संस्थान, विद्यालय एवं महाविद्यालयों के छात्र संगठन, सरकारी एवं गैर सरकारी कर्मचारी संगठन, सामाजिक सेवा में रुचि रखने वाले संगठन इत्यादि कार्यक्रम के तहत शहर मे किसी भी स्थान हेतु इच्छित प्रोजेक्ट प्रशासन की अनुमति से प्राप्त कर सकते हैं।