उदयपुर। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती महंगाई को काबू करने के लिए न सिर्फ खाद्य एवं रसद विभाग का सहयोग करेगा बल्कि जमाखोरों व मुनाफाखोरों के बारे में पता लगाकर विभाग को बताएगा ताकि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सके।
प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य तनवीरसिंह कृष्णावत ने बताया कि यूपीए सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई चरम पर पहुंच गई है। आवश्यक वस्तुओं यथा आलू , प्याज तक गरीब के हाथ से दूर जा रहे हैं। राज्य की वसुंधरा सरकार जहां खाद्य, रसद, सहकारिता एवं अन्य विभागों के माध्यम से आम आदमी को उचित दाम पर आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने को तत्पर हैं और आवश्यक निर्णय भी किए हैं वहीं प्रकोष्ठ भी अपने स्तर पर हर यथासंभव प्रयास करेगा।