पीपीपी मोड में निजीकरण के प्रस्ताव का विरोध
उदयपुर। राज्य के विद्युत वितरण निगम के पीपीपी मोड पर निजीकरण के प्रस्ताव के चलते विद्युत कर्मचारी अधिकारी अभियंता संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले मंगलवार को भोजनावकाश में कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया।
इनका कहना था कि फायदे वाले क्षेत्र तो पीपीपी मोड के तहत निजी हाथों में देना यानी निजी कंपनियों को लाभ देने की मंशा से ऐसा किया जा रहा है। सुदूर, दुरूह ग्रामीण इलाकों को निजी पीपीपी मोड पर कंपनियों को देना चाहिए ताकि वहां इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करके काम करें। यहां उन्हें सीधी पकी पकाई खिचड़ी मिल जाएगी। निजीकरण का फैसला दिल्ली और उड़ीसा की तरह यहां के लिए भी घातक होगा।