सरगना नारायण सेवा संस्थान का एम्बुलेंस चालक
दो अपचारियों को ग्रामीणों ने पीटकर बंधक बनाया
उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान के लियों का गुड़ा स्थित अपना घर में पढ़ने वाले मंदबुद्धि विद्यालय के दो अपचारी छात्रों को गत रात्रि हाथीधरा गांव में ग्रामीणों ने संदिग्ध हालात में घूमते हुए पकड़ा। मामले की जांच अम्बागमाता पुलिस कर रही है।
पूछताछ में अपचारियों ने ग्रामीणों को बताया कि मंदबुद्धि विद्यालय के 50-60 बच्चों का गिरोह है जो चोरियों में लिप्त है। इनका सरगना संस्थान का एम्बुलेंस ड्राइवर लक्ष्मण है जो मध्यम रात्रि बच्चोंय को ले जाता है और सुबह चोरी का माल लेकर उन्हेंन वापस छोड़ जाता है। गत रात्रि पकड़ में आने के बाद ग्रामीणों ने करीब एक बजे से इन बच्चों को विद्युत पोल से बांधे रखा और पिटाई की। सुबह बच्चों को हिरासत में लेने पहुंची पुलिस को भी एकबारगी ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा।
ग्रामीणों का आरोप है कि नारायण सेवा संस्थान के कई कर्मचारी संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त है, जिससे आसपास के गांवों का माहौल बिगड़ा हुआ है। इन अपचारियों ने दस दिन पूर्व हाथीधरा स्थित विश्वकर्मा मंदिर में हुई चोरी की वारदात भी कबूली। पुलिस ने दोनों अपचारियों को हिरासत में ले लिया जबकि एम्बुलेंस ड्राइवर लक्ष्मण सहित चार अपचारियों की तलाश जारी है। पुलिस ने ग्रामीणों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पूछताछ में अपचारियों ने ग्रामीणों को बताया कि वह चोरी करने के लिए गांव में घुसे थे। अपचारियों ने बताया कि उनके साथ तीन और भी अपचारी थे, जो भाग गए।
विद्युत पोल से बांधा, पीटा : ग्रामीणों ने रात एक बजे अपचारियों को पकडक़र हाथीधरा गांव में चौराहे पर स्थित विद्युत पोल से बांध दिया और रातभर पिटाई की। सुबह नारायण सेवा संस्थान के लियो का गुड़ा स्थित वंडरवर्ल्डा का सिक्योरिटी इंचार्ज इंद्रसिंह हाथीधरा गांव में पहुंचा, जहां ग्रामीणों ने उसके साथ भी हाथापाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इंद्रसिंह को ग्रामीणों से बचाया।
ग्रामीण अडे़ : अपचारियों को हिरासत में लेने के दौरान ग्रामीण संस्थान के संस्थापक कैलाश मानव या निदेशक प्रशांत अग्रवाल को मौके पर बुलाने को लेकर अड़ गए। पुलिस ने सख्ती से बच्चों को हिरासत में लिया। इस संबंध में संस्थान के निदेशक प्रशांत अग्रवाल से संपर्क किया गया, लेकिन मोबाइल नो रिप्लाई थे। ग्रामीणों ने संस्थारन के दोनों पदाधिकारियों के खिलाफ हाय-हाय के नारे भी लगाए।
पुलिस ने कहा : ग्रामीणों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। दो अपचारियों को गिरफ्तार किया गया है। चार की तलाश जारी है। अपचारियों में एक मंदबुद्धि है। दस दिन पूर्व भी विश्वकर्मा मंदिर में हुई चोरी भी इन अपचारियों ने कबूली है।
-जितेंद्र आंचलिया, थानाधिकारी, अंबामाता