उदयपुर। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के तत्वावधान में 26 जुलाई को प्रथम इंक्लूसिव इंडिया फोरम का आयोजन आईआईएम परिसर उदयपुर में किया जाएगा।
आईआईएम के स्टूडेंट अफेयर मैनेजर जोएल ज़ेवियर ने बताया कि यह कार्यक्रम कॉर्पोरेट्स को एनजीओ विचारधारा से जोड़कर एक सूत्रीय कार्यक्रम बनाने का प्रयास है जिसमे एक ही मंच पर एक दूसरे के विचारों से लाभान्वित होकर नये •दम और उनके भविष्य पर मंथन होगा। कॉर्पोरेट इंडिया की तरफ से इस कार्यक्रम में एचबीएस के पूर्व छात्र, जानेमाने सीईओ एवं सीएसआर भाग लेंगे। एनजीओ की ओर से यातिप्राप्त एनजीओ के प्रमुख शिरकत करेंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सामाजिक कार्यों का लाभ संपूर्ण वर्गों को पहुंचाने पर होगा। कार्यक्रम आने वाले समय के लिए रोडमैप बनाएगा। कार्यक्रम मे चर्चा के मुख्ये विषय स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक पैनल डिस्कगशन के अंत में हर क्षेत्र में एक कार्य योजना बनाने का प्रस्ताव है। कार्यक्रम में कोका कोला, एक्सिस बैंक, डीएलएफ एवं आईटीसी जैसे बिजनेस जगत की जानीमानी संस्थाओं से प्रस्ताव• आएंगे। एनजीओ में भी आजीविका, स्माइल जैसे बड़े नाम रहेंगे। कार्यक्रम के आयोजक आईआईएम उदयपुर ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों की तरफ रुझानों के संकेत दिए हैं। इसके साथ ही संस्थान ने नये मैनेजेर्स में सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति सजग बनाने का संकल्प किया है।