पोरवाड़ समाज का पदस्थापना समारोह
उदयपुर। गुलामी के दौर के बाद भी जब हम आज वापस अपने स्तर पर आ पाए हैं तो उसका मात्र और एकमात्र कारण हमारी सामाजिक व्यवस्थाएं हैं। हमारी विकृतियों को ढूंढने का यह एक बहुत बड़ा और बढिय़ा मंच है। अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को आगे लाने के संकल्प के साथ समाज और देश के लिए काम करते हैं तो निश्चय ही हम प्रगति की ओर अग्रसर होते हैं।
ये विचार मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता ने पोरवालों के नोहरे में रविवार को आयोजित पोरवाड़ समाज के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि वैश्वीकरण के इस युग में पृृथ्वी एक गांव के रूप में सिमट कर रह गई है। जब संकल्प सार्वजनिक हो जाते हैं तो फिर व्यक्ति घर में नहीं रहता। वह पूरे समाज का हो जाता है। कुछ इसी तरह के संकल्प आज समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने यहां व्यक्त किए हैं जिन्हें आप लोगों को हर हाल में पूरा करना चाहिए।
अध्यक्षता करते हुए सांसद अर्जुनलाल मीणा ने कहा कि जब जब भी समाज को उनकी जरूरत होगी, वे हरसंभव सहयोग करेंगे। उन्होंने समाज के मोक्षरथ एवं बॉडी प्रिजर्वेशन फ्रिज के लिए सांसद निधि से ढाई लाख रुपए देने की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रमुख मधु मेहता ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए उनके निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होने की शुभकामनाएं दी वहीं महापौर रजनी डांगी ने कहा कि शहर के ऐसे अंदरुनी नोहरों का उपयोग होना चाहिए। छोटे छोटे कार्यक्रम हम यहां कर सकते हैं और किए जाने चाहिए। निगम की ओर से हरसंभव सहयोग कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र या फिजियोथैरेपी सेंटर के रूप में किया जाएगा, इसके लिए जरूर मैं आश्वस्त करती हूं।
जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल की ओर से निदेशक डॉ. देव कोठारी ने प्रबंध निदेशक डॉ. कीर्ति जैन की मंशा जताते हुए पोरवाड़ समाज के किसी भी व्यक्ति का उपचार होने पर उसे 10 प्रतिशत रियायत देने की घोषणा की।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने पहले अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि पोरवाड़ समाज का गौरवमयी इतिहास रहा है। दीपावली पर माता महालक्ष्मी की होने वाली पूजा के बाद उन्हें पहली पोशाक पोरवाड़ समाज की चढ़ती है। समाज में प्रतिभाओं की कहीं की नहीं है। जहां माता महालक्ष्मी और मां सरस्वती का संगम हो तो उस समाज को ऊंचाइयां छूने से कोई रोक नहीं सकता। आने वाले वर्ष में हम अखिल भारतीय स्तर पर पोरवाड़ समाज का सम्मेलन करेंगे। मेवाड़ से जब कोई चिंगारी उठती है तो वह आग के रूप में फैलती है। समाज के लिए जल्द से जल्द शहर के आसपास कोई जमीन भी लेने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए नरेन्द्र पोरवाल को प्रभारी नियुक्त किया गया। फत्तावत ने जल्द ही महिलाओं और युवाओं के भी अधिवेशन बुलाने को आश्वस्त किया ताकि वे भी वैश्वीकरण के इस युग में आगे आएं और समाज के मंच से प्रगति की ओर अग्रसर हों। नोहरे के जीर्णोद्धार के लिए उन्होंने समाजजनों से पहले वर्ष में 25 लाख रुपए की लागत में सहयोग का आह्वान किया जिस पर हाथों हाथ 23 जनों ने 25 हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि समाज के शांतिलाल मारू एवं डॉ. देव कोठारी ने पाण्डुलिपियों का संग्रहण कर रखा है जिसे क्रमबद्ध इतिहास के रूप में दर्ज करने की उनकी मंशा है। जब ऐसे समाजजन हमारे बीच हैं तो हमें निश्चय ही कहीं चिंतित होने की जरूरत नहीं है।
इससे पूर्व मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता ने फत्तावत की अध्यक्षीय कार्यकारिणी में हिम्मतसिंह डूंगरपुरिया उपाध्यक्ष, यशवंत जैन मंत्री, राकेश पोरवाल वासवाला उपमंत्री, ओमप्रकाश पोरवाल गृहमंत्री, नरेन्द्र करणपुरिया संगठन मंत्री, प्रकाश जावरिया कोषाध्यक्ष, राकेश पोरवाल आंतरिक अंकेक्षक निवर्तमान अध्यक्ष प्रफुल्ल करणपुरिया सहित अन्य सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मंगलाचरण नयनबाला एवं सुमन ने किया। आभार मंत्री यशवंत जैन ने व्यक्त किया। संचालन लोकेन्द्र कोठारी ने किया।