रोटरी क्लब मीरा का पदस्थापना समारोह
उदयपुर। जेल प्रशिक्षण संस्थान अजमेर की जेल अधिकारी प्रीता भार्गव ने कहा कि देश के युवाओं को एक सुनियोजित साजिश के तहत नशे की ओर धकेला जा रहा है ताकि उन्हें यौन दुराचार सहित अनेक अपराधों में लिप्तन कर भारत को वैश्विक स्तर पर कमजोर किया जा सके।
वे सोमवार को ओरियंटल पैलेस में आयोजित रोटरी क्लब मींरा के पदस्थापना समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि कुछ वर्षों में भारत ने वैश्विक स्तर पर जिस तरह कामयाबी के झण्डे गाड़े, उसको देखते हुए कुछ देश भारत की रीढ़ युवाओं को आतंकवाद से भी 4 गुना फैल रहे नशे की बुरी आदत में धकेल कर भारत को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होनें कहा कि महिला सशक्तिकरण तभी होगा जब महिलाएं अपने परिवार की महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव लाएंगी। लोगों में भूख, मृत्यु का भय, आतंकवाद चरम पर है। इन सभी को मानवीयता से मिटाने के लिए अपने बच्चों में संस्कार के प्राण फूंकने होंगे। विश्व में आज मानवता आशा भरी निगाहों से रोटरी की ओर देख रही है। हमें सेवा वहां से शुरू करनी चाहिये जहां किसी की नजर न पड़ी हो।
इन्होंने ली शपथ : पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने क्लब अध्यक्ष श्रद्धा गट्टानी, सचिव शकुन्तला पोरवाल, माया चावत, पूनम लाडिया, विजयलक्ष्मी गलुण्डिया, ममता धुपिया, कुसुम मेहता, कुक्कू लिखारी, वंदना जैन, रेखा सोनी, पुष्पा कोठारी, गरिमा चौधरी, प्रीति सौगानी, श्वेता मोदी, स्वर्णा गर्ग, मधु सरीन, रतन पामेचा, राजकुमारी गांधी, वीना सनाढ्य, कविता मोदी व नीरू जवेरीया को शपथ दिलाई। साथ ही उन्होंने दो नये सदस्यों डिम्पल व मोनिका सिंघटवाडिय़ा को भी शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि रोटरी फाउण्डेशन हैप्पी स्कूल खोलने में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगा ताकि हर बच्चा शिक्षा अर्जित कर सकें।
समारोह को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित अध्यिक्ष श्रद्धा गट्टानी ने कहा कि क्लब इस वर्ष मुख्य रूप से महिला एवं बालिका सशक्तिकरण के तहत स्कूलों एवं कॉलेजों में अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करेगा। साथ ही जरूरतमंद महिलाओं के लिए विशेष प्रकार के कार्यक्रम होंगे। सहायक प्रान्तपाल स्वीटी छाबड़ा ने भी संबोधित किया। अतिथियों ने क्लब बुलेटिन का विमोचन किया। प्रारम्भ में बालिका रितु ने गणपित वंदना की संगीतमय नृत्य प्रस्तुति दी। सचिव शकुंतला पोरवाल ने धन्यवाद दिया। संचालन विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने किया।