हॉस्टल मालिक व रूम पार्टनर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
उदयपुर। शहर के हिरणमगरी सेक्टर पांच में उदय पार्क स्थित मां गल्र्स हॉस्टल की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने वाली छात्रा के पिता ने हत्या की आशंका जताई है। मृतका के पिता ने हॉस्टल मालिक व रूम पाटर्नर के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए हिरणमगरी थाने में प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
मृतका के पिता देवाशीष भट्टाचार्य ने बताया कि सयानी को प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी के लिए कांकरोली से उदयपुर भेजा था। भट्टाचार्य ने बताया कि सयानी शराब नहीं पीती थी। घटनास्थल पर और रूम में शराब की बोतलें किसी अन्य ने रखी है। उनका आरोप है कि सयानी की हत्या को आत्ममहत्याी का रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सयानी दो साल से उदयपुर में रह रही थी। मां गर्ल्सा हॉस्टल से पहले वह एमबी कॉलेज में पढ़ाई करती थी और गार्गी हॉस्टल में रहती थी।
गौरतलब है कि कांकरोली हाल हिरणमगरी सेक्टर पांच स्थित मां गल्र्स हॉस्टल सयानी (20) पुत्री देवाशीष भट्टाचार्य ने मंगलवार रात हॉस्टल की तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी थी। पुलिस ने मृतका के पिता की रिपोर्ट पर उसकी रूम पाटर्नर सागवाड़ा निवासी निकिता शर्मा व हॉस्टल मालिक ओमप्रकाश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।