गेस्ट फेकल्टी भर्ती निरस्ती का विरोध
उदयपुर। विश्वविद्यालयों में गेस्ट फेकल्टी की भर्ती निरस्त करने को लेकर छात्र संघर्ष समिति ने शुक्रवार को विश्वयविद्यालय प्रशासनिक भवन के बाहर प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
छात्र नेता कुणाल कुमावत ने बताया कि राज्य सरकार के संयुक्त सचिव के निर्देशानुसार महाविद्यालयों में अतिथि प्रध्यापकों को नहीं पढ़ाने दिया जा रहा है। सभी अतिथि प्रध्यापकों की भर्ती को निरस्त किया जा चुका है। जिस तरह सरकार के चुनावी घोषणा पत्र में जो वादे किये गये थे, युवाओं की भर्ती, रोजगार आदि को लेकर सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया और इस फैसले को आग में घी के समान माना जा रहा है।
छात्रसंघ प्रवक्ता निखिल रांका ने बताया कि कुछ ही दिनों के भीतर इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो विश्वविद्यालय बंद करवाया जाएगा। पहले भी ऐसा हो चुका है। कुछ विभागों की भर्तियां निकली, साक्षात्कार हुए पर उन्हें नियुक्तियां नहीं दी गई। छात्रों ने कुलपति के नहीं होने पर कुलसचिव को उनके नाम ज्ञापन दिया व समस्या का जल्दर निराकरण कराने की मांग की। इस दौरान समिति अध्यक्ष दिलीप जोशी, सुविवि केन्द्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष अमित पालीवाल, सूर्यप्रकाश सुहालका, छात्र नेता गौरव शर्मा, राजेश गवारिया, कुलदीपसिंह बेदला, गणपत शर्मा, दुष्यंत डांगी, हिमांशु कोठारी, अजय पटेल, जितेन्द्र प्रजापत आदि छात्र मौजूद थे।