तेरापंथ युवक परिषद का पदस्थापना समारोह
उदयपुर। साध्वी कनकश्रीजी ने कहा कि वह समाज अच्छा व शक्तिशाली होता है जिसका युवा अच्छा सोचता है, अच्छा करता है। युवकों में दिमागी लचीलापन, साहस, अभियान का उत्साह और अतीत को बेहतर कर दिखाने की चाह होनी चाहिए।
वे रविवार को तेरापंथ भवन में तेरापंथ युवक परिषद के पदस्थापना समारोह को संबोधित कर रही थीं। पंच महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सवाईलाल पोखरना ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि महासभा तो सक्रिय है लेकिन युवक परिषद और महिला मंडल की संघीय इकाईयां उसकी रीढ़ है। महासभा के सक्रिय होने के लिए इन दोनों संस्थाओं का सक्रिय होना जरूरी है।
इससे पूर्व तेरापंथ युवक परिषद की परंपरानुसार निवर्तमान अध्यक्ष धीरेन्द्र मेहता ने वर्तमान कार्यकारिणी को अभिषेक पोखरना के नेतृत्व में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। पदस्थापना समारोह दो चरणों में हुआ। पहले चरण में कार्यकारिणी के पदाधिकारी अध्यक्ष अभिषेक पोखरना, अजीत छाजेड़ मंत्री, दीपक सिंघवी एवं राजकुमार कच्छारा उपाध्यक्ष, प्रणव कोठारी एवं विनोद मांडोत (द्वितीय) सहमंत्री, विकास बोथरा संगठन मंत्री तथा सोहन मेहता कोषाध्यक्ष मनोनीत किए गए। नए आंतरिक अंकेक्षक के रूप में मुकेश बोहरा ने शपथ ली।
निवर्तमान अध्यक्ष मेहता ने कहा कि मेरे कार्यकाल में गत वर्ष परिषद ने सैकड़ों प्रोजेक्ट पूर्ण किए। जो कमी रही, वह नई कार्यकारिणी में न रहे, इसका प्रयास करें। समाजजनों और युवा साथियों का सहयोग हमेशा हमें मिला और आगे भी अपेक्षित है।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष अभिषेक पोखरना ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि युवा साथियों ने मुझमें जो विश्वास दिखाया है, उस पर खरा उतरने का मेरा प्रयास रहेगा। उन्होंने सभा के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपनी कार्ययोजना बताई कि इस वर्ष कई प्रोजेक्ट परिषद हाथ में लेगी लेकिन तीन बड़े प्रोजेक्ट जो हैं उनमें पहला परिषद की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर लगने वाले रक्तदान शिविर में अधिकाधिक रक्त दान करवाना, एक वृहद् चिकित्सा शिविर का आयोजन करवाना जिसमें अमूमन सभी रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों को बुलवाकर उपचार दिलवाना तथा तीसरा इसे मैं अपना ड्रीम प्रोजेक्ट कहूं तो भी कोई अतिश्योक्ति नहीं कि तेरापंथ की व्यापारिक निर्देशिका का प्रकाशन करवाना। इस निर्देशिका के माध्यम से तेरापंथ समाज के लोग आपस में एक-दूसरे के नजदीक आएंगे और व्यापारिक संबंधों के कारण भी सामाजिक संबंध और मजबूत होंगे। इसके अलावा कार्यशाला, प्रेक्षाध्यान के प्रयोग, अभिनव सामायिक प्रयोग, पर्यूषण में रात्रिकालीन स्पर्धाओं के आयोजन किशोर मंडल का अधिवेशन, परिषद की ओर से वन भ्रमण आदि शामिल हैं।
तेरापंथ सभाध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने कहा कि युवाओं के बिना कोई भी समाज अधूरा है। अगर युवा गतिशील है तो समाज निश्चय ही प्रगतिशील होगा और निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर होगा। पोखरना के नेतृत्व में परिषद नए कीर्तिमान स्थापित करेगी और देश में पहले पांच स्थानों में उदयपुर तेरापंथ युवक परिषद पहले स्थान पर आएगी, ऐसी आशा है। संचालन तेरापंथ सभा के मंत्री अर्जुन खोखावत ने किया। परिषद के पदाधिकारियों ने विजय गीत लक्ष्य है ऊंचा हमारा, हम विजय संगान गाएं प्रस्तुत किया।