हिन्दुस्तान जिंक की पहली तिमाही के परिणामों की घोषणा
उदयपुर। सेसा स्टरलाइट समूह की जस्ता-सीसा एवं चांदी उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक ने मुम्बई में आयोजित अपनी निदेशक मण्डल की बैठक में 30 जून, 2014 को समाप्त पहली तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा की।
हिन्दुस्तान जिंक के चेयरमैन अग्निवेश अग्रवाल ने बताया कि जिंक की कीमतों में बाजार के अनुरूप सुधार हो रहा है। हमारी विस्तार परियोजनाएं हमारे बाजार नेतृत्व में वृद्धि करेगी हमने खदानों में उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रयास तेज कर दिये हैं।
हिन्दुस्तान जिंक ने वित्तीय वर्ष 2015 की पहली तिमाही में 163,131 मी.टन खनिज धातु का उत्पादन किया जो गत वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में कम रहा है। भूमिगत खदान का कार्य प्रगति पर है तथा दूसरी तिमाही में खदान उत्पादन में वृद्धि होने की संभावना है। तिमाही के दौरान जस्ता-सीसा एकीकृत रिफाईन्ड धातु का उत्पादन भी गतवर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत कम रहा है। वित्तीय वर्ष 2015 की पहली तिमाही के दौरान कंपनी ने 2,963 करोड़ रु. का राजस्व अर्जित किया जो गतवर्ष की समान अवधि की तुलना में 1 प्रतिषत अधिक है। इस तिमाही में कंपनी ने 1618 करोड़ रु. का शुद्ध लाभ अर्जित किया है जो गतवर्ष की इसी अवधि की तुलना में 3 प्रतिषत कम है।
तिमाही के दौरान खदान उत्पादन में 15 प्रतिषत की वृद्धि हुई। रामपुरा-आगुचा तथा सिन्देसर खुर्द में शाफ्ट का कार्य सुचारू रूप से प्रगति पर है। रामपुरा आगुचा खदान में भारत का पहला पेस्ट-फिल प्लांट का कार्य प्रारंभ हो चुका है। पर्यावरण एवं जल संरक्षण के तहत् हिन्दुस्तान ज़िंक द्वारा उदयपुर मे सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट का कार्य पूर्ण हो गया है। इसी प्रकार हिन्दुस्तान ज़िंक चार जिलांे मंे ‘‘निर्मल भारत अभियान’’ के तहत 30,000 ग्रामीण शौचालयों का निर्माण, राज्य सरकार के साथ भागीदारी में कर रहा है।