उदयपुर। सुविवि एवं अन्य विश्वविद्यालयों में गेस्ट फेकल्टी के कक्षा नहीं लेने के राज्य सरकार के निर्देश के विरोध में छात्र संघर्ष समिति एवं केन्द्रीय छात्रसंघ ने मंगलवार को सुखाड़िया विश्वविद्यालय बंद कराया।
सुबह 9 बजे सैकड़ों छात्र एकत्र होकर विज्ञान महाविद्यालय पहुंचे, जहां महाविद्यालय बंद कर, वाणिज्य, कला फिर प्रशासनिक भवन पहुंचे। छात्रों ने नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों को विश्वविद्यालय परिसर में घुसता देख मुख्य द्वार पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया व छात्रों को अंदर जाने से रोका गया। फिर छात्रों के उग्र होने पर सभी को अंदर जाने दिया गया। विश्वविद्यालय में साक्षात्कार चलने के कारण कुलपति उनमें व्यस्त थे।
तभी छात्रों का एक प्रतिनिधिमण्डल कुणाल कुमावत के नेतृत्व में अध्यक्ष अमित पालीवाल, पूर्व अध्यक्ष दिलीप जोशी, गौरव शर्मा, निखिल रांका कुलपति से मिले। छात्रों की समस्या देखते हुए कुलपति बाहर आए व सभी छात्रों व मीडिया को सम्बोधित किया व उन्हें आश्वस्त किया कि सोमवार तक इसकी अधिकारिक घोषणा कर दी जायेगी। गेस्ट फेकल्टी को ही कक्षाऐं सौंप दी जाएगी। छात्रों के प्रतिनिधिमण्डल ने कुलपति से विधि महाविद्यालय एवं फार्मेसी संकाय की मान्यता के खतरे को लेकर भी कुलपति से चर्चा की जिसमें कुलपति ने उन्हें सकारात्मक निर्णय करने का आश्वा सन दिया तब जाकर कहीं सभी छात्र शांत हुए व छात्र विरोधी किसी भी नीति को नहीं मानने की चेतावनी दी। प्रदर्शन के दौरान सूर्यप्रकाश सुहालका, जब्बरसिंह शक्तावत, दीपक शर्मा, गणपत शर्मा, कौशल नागदा, हिमांशु जैन, दीपक दखनी, दीपांकर चौधरी, चिराग कुमावत, दीपक मीणा, मोहित पांचाल, साहिर शेख, दुष्यंत डांगी, विशाल वसीटा, ओंकार सुथार, मुकुल कुमावत, हिमांशु चौबीसा आदि छात्र मौजूद थे।