लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी द्वारा इफ्तारी
उदयपुर। लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी द्वारा रमजान के माह में आज 130 बेवाओं, तलाकशुदा एवं निर्धन महिलाओं को इफ्तारी की करवाकर इमदाद बांटी गई। इस अवसर पर जकात भी दी गई।
सोसायटी के सदर डॅा. खलील अगवानी ने बताया कि जकात लेने वालों की सामाजिक व आर्थिक परेशानियों की जानकारी मिली। समाज के पिछड़े वर्ग के इन लोगों को समाज की मुख्य धारा में लाने का एक उत्तम उपाय बताया। इस वर्ग के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए कदम उठाने की बात कही गई।
सोसायटी की प्राचार्या फराह शेख ने बताया कि जनता से उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति जानने के लिए 350 लोगों ने फार्म भरे। उन्होंने बताया कि जकात व इमदाद से कितने ही घरों को रोशन किया जा सकता है।
फराह शेख ने बताया कि हाल ही में सम्पन्न हुए तृतीय सामूहिक निकाह में सरकार से प्राप्त चेक का वितरण शीघ्र ही समारोह में किया जाएगा तथा इस अवसर पर चौथे सामूहिक सम्मेलन के तिथि की घोषणा की जाएगी। चौथे सामूहिक निकाह में 11 गरीब कन्याओं की शादी नि:शुल्क कराई जाएगी। इस अवसर पर उदयपुर के अनेक गण्मान्य नागरिकों सहित डॉ. अनीस, डॉ. वसीम, हाजी अब्दुल शरीफ छीपा,हाजी मोहम्मद हुसैन, परवेज चौधरी,अहमद कुरैशी, हाजी मुश्ताक चंचल, हाजी शौकत हुसैन,हाजी मोहम्मद गफूर, हाजी युसूफ, अब्दुल सलाम, हाजी सलीम अगवानी, मुस्तफा रज़ा, अशरफ, साजिद, सलीम, जफर जिलानी, जाकिर हुसैन घाटीवाला, अकीलुद्दीन सक्का, मोहम्मद युनूस, आमना खातून, शमीम बानो, राबिया खानम, आलम आरा, शबनम खिलजी उपस्थित थे।